मॉनसून सत्र में विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, लेकिन सत्र से एक दिन पहले Pegasus हैकिंग विवाद ने तय कर दिया है कि मॉनसून सत्र हंगामेदार होने वाला है.
लोकसभा और राज्यसभा सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया है. संचार मंत्री ने कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं और उसमें कोई दम भी नहीं है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत (India) में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे के बाद सियासी पारा गरम है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विपक्ष की ओर से सदन में लगातार नारेबाजी की जा रही है.
मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर तीन बजे के बाद फिर चर्चा शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के नेता अपनी मांगों को लेकर हंगामे करते रहे, जिसके बाद सभापति ने कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे हैं.
मॉनसून सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित हुई तो सभापति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद के सभापति लॉबी के दरवाजे पर बैठे और मौसम का आनंद लिया. इस दौरान सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी सभापति के आसपास खड़े होकर पावस के सौंदर्य को निहारते दिखे. संसद की लॉबी में सभापति के आने जाने वाले गेट पर ही वेंकैया नायडू ने कुर्सी लगवाई और कई मिनटों तक रिमझिम फुहारों का लुत्फ उठाया. (इनपुट- संजय शर्मा)
हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यावाही फिर शुरू हो गई है, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी होंगे. वो पीयूष गोयल की जगह लेंगे. पीयूष गोयल को थावरचंद गहलोत की जगह सदन का नेता बनाया गया है. वहीं, थावरचंद गहलोत अब कर्नाटक के राज्यपाल हैं. मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा के उन गिने-चुने नेताओं में से एक हैं जिनके अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अच्छे कामकाजी समीकरण हैं. वो संसद के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उन्होंने 2014 से 2017 तक परिषद में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री का पद संभाला था. (इनपुट- राहुल श्रीवास्तव)
लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज दोपहर 2 बजे होगी. वहीं, राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शाम 4 बजे होगी.
दो बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है. विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है. विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है. सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सदन में हंगामा जारी है.
कोरोना संकट, महंगाई और अन्य तमाम बड़े मुद्दों के बीच संसद के मॉनसून सत्र में जिस मसले पर सबसे ज्यादा बवाल के आसार हैं, वह फोन हैकिंग का मामला है. बीते दिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pegasus स्पाइवेयर द्वारा भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों का फोन हैक किया गया. दावा है कि ये सरकार द्वारा करवाया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इन आरोपों को नकार दिया है.
जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 2 बजे सदन फिर शुरू होगा. वहीं, 12.24 बजे राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी.
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया. 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं. आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है.
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 12.24 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.
Members of Parliament in Rajya Sabha paid tribute to MPs & personalities who lost their lives this year, including veteran actor Dilip Kumar & veteran athlete Milkha Singh.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
House has been adjourned till 12.24 pm pic.twitter.com/ej9aYsWfYh
लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि कई दलित भाई मंत्री बने हैं. हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से है, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला. उनका परिचय करने का आनंद होता.
दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन है. लोकसभा में नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.
YSRCP's Maddila Gurumoorthy, BJP's Mangal Suresh Angadi, IUML's Abdussamad Samadan and Congress' Vijayakumar (Alias) Vijay Vasanth take oath as the Members of Parliament (MPs) in Lok Sabha. pic.twitter.com/i6sUABX70Z
— ANI (@ANI) July 19, 2021
विपक्षी दलों द्वारा सत्र शुरू होने से पहले ही स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं और कई मसलों पर चर्चा करने की मांग की गई है. कोरोना मैनेजमेंट, पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम समेत अन्य मसलों पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा संसद में कोरोना संकट पर चर्चा की मांग की गई है. सांसद मनोज झा ने नोटिस देकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर चर्चा करने को कहा है.
इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा कई मसलों पर चर्चा कराने की मांग की गई है. इनमें पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दाम, कृषि कानून, वैक्सीनेशन, अर्थव्यवस्था जैसे मसले शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा लोकसभा में कृषि कानून और किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया जाएगा. भगवंत मान ने इस मसले पर नोटिस दिया है.
फोन टेपिंग के मसले पर नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. सदन में हम ये मुद्दा उठाएंगे और सरकार की इस पर जवाबदेही बनती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद में कोरोना नियमों का पालन करें. अब तक 40 करोड़ लोग कोरोना में बाहुबली बन चुके हैं. इस महामारी ने पूरी मानव जाति को चपेट में लिया है. हम चाहते हैं कि इस सत्र में सार्थक चर्चा हो, ताकि महामारी से लड़ाई में नया पन आ सके. पीएम ने कहा कि मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं. हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और बाहर भी. मैं चाहता हूं कि विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें, लेकिन सरकार को भी जवाब देना मौका दें.
I would like to urge all the MPs & all the parties to ask the most difficult & sharpest questions in the Houses but should also allow the Govt to respond, in a disciplined environment. This will boost the democracy, strengthen people's trust & improve pace of development: PM Modi pic.twitter.com/eG6FoqTcl8
— ANI (@ANI) July 19, 2021
संसद में Pegasus हैकिंग विवाद गूंजेगा. अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत (India) में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे के बाद सियासी पारा गरम है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है और स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, लेकिन सत्र से एक दिन पहले Pegasus हैकिंग विवाद ने तय कर दिया है कि मॉनसून सत्र हंगामेदार होने वाला है.