scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- फोन टैपिंग की रिपोर्ट गलत, लीक डेटा में गुमराह करने वाले तथ्य

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 जुलाई 2021, 4:36 PM IST

मॉनसून सत्र का पहला दिन जोरदार हंगामे वाला रहा. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मंत्रियों का परिचय नहीं करा पाए. विपक्ष के इस रवैये पर पीएम जमकर बरसे. वहीं फोन टैपिंग से जासूस के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि डेटा का जासूसी से कोई सबंध नहीं है. जारी रिपोर्ट में गुमराह करने वाले तथ्य है.

monsoon session of parliament monsoon session of parliament

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा
  • दोनों सदनों में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम
  • कल सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित
  • सत्र में फोन टैपिंग, कोरोना, महंगाई का मुद्दा अहम

मॉनसून सत्र में विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, लेकिन सत्र से एक दिन पहले Pegasus हैकिंग विवाद ने तय कर दिया है कि मॉनसून सत्र हंगामेदार होने वाला है. 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा और राज्यसभा सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

डेटा का जासूसी से कोई संबंध: अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया है. संचार मंत्री ने कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं और उसमें कोई दम भी नहीं है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत (India) में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे के बाद सियासी पारा गरम है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है.

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विपक्ष की ओर से सदन में लगातार नारेबाजी की जा रही है. 

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर तीन बजे के बाद फिर चर्चा शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के नेता अपनी मांगों को लेकर हंगामे करते रहे, जिसके बाद सभापति ने कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. 

Advertisement
3:02 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे हैं. 

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

वेंकैया नायडू ने मौसम का आनंद लिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित हुई तो सभापति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद के सभापति लॉबी के दरवाजे पर बैठे और मौसम का आनंद लिया. इस दौरान सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी सभापति के आसपास खड़े होकर पावस के सौंदर्य को निहारते दिखे. संसद की लॉबी में सभापति के आने जाने वाले गेट पर ही वेंकैया नायडू ने कुर्सी लगवाई और कई मिनटों तक रिमझिम फुहारों का लुत्फ उठाया. (इनपुट- संजय शर्मा)

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा 3.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यावाही फिर शुरू हो गई है, लेकिन लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में सदन के उपनेता होंगे मुख्तार अब्बास नकवी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी होंगे. वो पीयूष गोयल की जगह लेंगे. पीयूष गोयल को थावरचंद गहलोत की जगह सदन का नेता बनाया गया है. वहीं, थावरचंद गहलोत अब कर्नाटक के राज्यपाल हैं. मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा के उन गिने-चुने नेताओं में से एक हैं जिनके अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अच्छे कामकाजी समीकरण हैं. वो संसद के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उन्होंने 2014 से 2017 तक परिषद में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री का पद संभाला था. (इनपुट- राहुल श्रीवास्तव)

Advertisement
1:22 PM (3 वर्ष पहले)

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज दोपहर 2 बजे होगी. वहीं, राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शाम 4 बजे होगी. 
 

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

दो बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई है. 

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी: PM

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है. विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है. विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है. सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है. 

12:32 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. सदन में हंगामा जारी है.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

Pegasus पर बवाल के आसार 

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोरोना संकट, महंगाई और अन्य तमाम बड़े मुद्दों के बीच संसद के मॉनसून सत्र में जिस मसले पर सबसे ज्यादा बवाल के आसार हैं, वह फोन हैकिंग का मामला है. बीते दिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pegasus स्पाइवेयर द्वारा भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों का फोन हैक किया गया. दावा है कि ये सरकार द्वारा करवाया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इन आरोपों को नकार दिया है.

Advertisement
11:41 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की भी कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 2 बजे सदन फिर शुरू होगा. वहीं, 12.24 बजे राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी. 

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया. 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं. आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है.

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 12.24 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी.

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि कई दलित भाई मंत्री बने हैं. हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से है, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला. उनका परिचय करने का आनंद होता.

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन है. लोकसभा में नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. 

Advertisement
10:58 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों का स्थगन प्रस्ताव 

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्षी दलों द्वारा सत्र शुरू होने से पहले ही स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं और कई मसलों पर चर्चा करने की मांग की गई है. कोरोना मैनेजमेंट, पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम समेत अन्य मसलों पर संसद में चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा संसद में कोरोना संकट पर चर्चा की मांग की गई है. सांसद मनोज झा ने नोटिस देकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर चर्चा करने को कहा है. 

इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा कई मसलों पर चर्चा कराने की मांग की गई है. इनमें पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दाम, कृषि कानून, वैक्सीनेशन, अर्थव्यवस्था जैसे मसले शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा लोकसभा में कृषि कानून और किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया जाएगा. भगवंत मान ने इस मसले पर नोटिस दिया है. 

10:49 AM (3 वर्ष पहले)

फोन टेपिंग पर क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?

Posted by :- Tirupati Srivastava

फोन टेपिंग के मसले पर नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. सदन में हम ये मुद्दा उठाएंगे और सरकार की इस पर जवाबदेही बनती है.

10:33 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद में कोरोना नियमों का पालन करें. अब तक 40 करोड़ लोग कोरोना में बाहुबली बन चुके हैं. इस महामारी ने पूरी मानव जाति को चपेट में लिया है. हम चाहते हैं कि इस सत्र में सार्थक चर्चा हो, ताकि महामारी से लड़ाई में नया पन आ सके. पीएम ने कहा कि मैंने सदन के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वो समय निकालें तो मैं महामारी के संबंध में सारी विस्तृत जानकारी उनको देना चाहता हूं. हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और बाहर भी. मैं चाहता हूं कि विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें, लेकिन सरकार को भी जवाब देना मौका दें.

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

संसद में Pegasus हैकिंग विवाद गूंजेगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसद में Pegasus हैकिंग विवाद गूंजेगा. अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत (India) में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे के बाद सियासी पारा गरम है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई है और स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, लेकिन सत्र से एक दिन पहले Pegasus हैकिंग विवाद ने तय कर दिया है कि मॉनसून सत्र हंगामेदार होने वाला है. 

Advertisement
Advertisement