संसद का चालू मॉनसून सत्र संपन्न हो गया है. संसद का मॉनसून सत्र 22 जुलाई तक चलना था लेकिन निर्धारित तारीख से पहले 9 अगस्त को ही दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. मॉनसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. भड़के सभापति ने जया को मर्यादित आचरण की नसीहत दी. विपक्ष के सदस्य वॉकआउट कर गए तो वहीं नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित बताते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद कहा है कि बहुत वर्षों के बाद ऐसा हुआ जब किसी सत्र का एक भी दिन वॉश्ड आउट नहीं हुआ. सभी सदस्यों की बहुत अच्छे तरीके से सहभागिता रही है.
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में नेता सदन पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दोनों ही नेताओं का जब आमना-सामना हुआ, लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा. रक्षा मंत्री ने विपक्ष के नेता को बताया कि भारत इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखाजोखा रखा. उन्होंने सदन से पारित विधेयकों के साथ ही निजी संकल्प पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया. स्पीकर ने कहा कि इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 136 परसेंट रही.
स्पीकर ओम बिरला लोकसभा में हुए कामकाज का लेखा-जोखा रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभा की उत्पादकता 136 फीसदी रही. इस दौरान वित्त, विनियोग, जम्मू कश्मीर विनियोग और वायुयान विधेयक पारित किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि अमेरिका की सिलिकॉन वैली को पूरे भारतीय कंट्रोल करते थे. हम बड़े खुश होते थे कि आईआईटी से पढ़े हुए लोग वहां कंपनियां स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी का नाम नहीं लूंगा, पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. चिदंबरम जी गए और डब्ल्यूटीओ में एक एग्रीमेंट को साइन कर दिया कि भारत आईटी की वस्तुओं पर जीरो ड्यूटी लगाएगा. इसका परिणाम हुआ कि हमारी आईटी इंडस्ट्री, हमारा खिलौना उद्योग खत्म हो गया. इन चुनौतियों के बीच आज हम इसे फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो छोटी जगह के लोग हैं, उनके लिए एसटीपीआई सेटअप किया.
जब ये सदन स्थगित हुआ, कई सदस्यों के रिएक्शन टीवी चैनल्स पर नजर आए. इस सदन के हर सदस्य की डिग्निटी के लिए हम ध्यान रखें. इस तरह का व्यवहार संसद का सदस्य बने रहने के लायक नहीं है. संसद टीवी ने वह सब दिखाया जो इस हाउस में हुआ. नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. कुछ ऐसा कहा गया जो फैक्ट्स के अनुकूल नहीं है.देश की जनता को सच जानना चाहिए. किसी के साथ मेरा कोई पर्सनल इश्यू नहीं है. मीडिया में जाकर बयानबाजी करना और ट्रैक्शन गेन करना, ये ठीक नहीं है. हर सदस्य की भावना का स्वागत है लेकिन लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं है. जो सदस्य इस समय सदन में नहीं हैं, उनसे मेरी अपील है कि विचार करें, भागीदारी करें और रचनात्मक योगदान करें आने वाले सत्रों में. यहां हम सभी के कुछ इश्यू होंगे. आप अपने इश्यू लेकर आइए. ये विश्व के सबसे बड़ा और सबसे पुराना लोकतंत्र है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई. मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के फ्लोर लीडर्स हमारे चैंबर में आएंगे और इश्यू पर चर्चा करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और घनश्याम तिवाड़ी, दोनों ही नेताओं के पास लंबा संसदीय अनुभव है. दोनों लोग हमारे चैंबर में आए थे और ये मुद्दा शॉर्टआउट हो गया था. एक गैप के बाद आज प्रश्नकाल की शुरुआत के ठीक पहले जयराम रमेश ने ये मुद्दा उठाया. हमने उनसे कहा कि कोई समस्या है तो चैंबर में आइए. इसके बाद जो हुआ, पूरे सदन ने देखा.
लोकसभा से भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पारित हो गया है. इस विधेयक पर एक दिन पहले चर्चा की शुरुआत हुई थी. वायुयान विधेयक पर चर्चा का नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने जवाब दिया.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अब आर-पार के मूड में है. विपक्ष धनखड़ को पद से हटाने के लिए राज्यसभा में आर्टिकल 67 के तहत प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.
राज्यसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
झांसी के बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड को प्रधानमंत्री जी ने तीन-तीन पैकेज दिए. झांसी बुंदेलखंड का गेटवे है. उन्होंने झांसी में एयरपोर्ट बनाने की मांग की.
यूपी के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने नदियों की कटान का मुद्दा उठाया. राजभर ने कहा कि जिनके घर कटान के कारण नदी में विलीन हो गए, सरकार उनको फिर से बसाए और उनका कर्जा माफ करे.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे 3 बजे तक स्थगित किए जाने की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: बहस, तकरार और वॉकआउट... समझिए राज्यसभा में क्यों धनखड़ से भिड़ीं जया बच्चन, कैसे शुरू हुआ विवाद?
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से स्थगित हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही आसन पर आए उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार की निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया. जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है और इसीलिए अमर्यादित आचरण कर रहा है. विघटनकारी शक्तियों के साथ खड़े हो जाना अति निंदनीय है. जेपी नड्डा ने निंदा प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
यह भी पढ़ें: 'आपकी टोन ठीक नहीं...', जया बच्चन के आरोप पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़, संसद में जोरदार हंगामा
संसद के दोनों सदनों में भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
महाराष्ट्र के शिरडी से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे ने राज्यसभा और विधान परिषद में भी अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने प्रश्नकाल के दौरान इसे लेकर सवाल किया. इसके जवाब में विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में पहले से ही आरक्षण का प्रावधान है. राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण नहीं है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद के सुरेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा में अप्रत्यक्ष चुनाव होता है. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट चुनाव के प्रावधान में फर्क है. संविधान सभा में भी इस पर चर्चा हुई थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने रूस सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को भ्रमित करने के आरोपियों के खिलाफ एक्शन को लेकर सवाल किया. विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी सेना में भर्ती आठ भारतीय युवाओं की दुखद मौत हुई. चार के शव भारत आए. एक की डीएनए रिपोर्ट के बाद हम रूसी सरकार के साथ संपर्क में हैं. गुजराती परिवार ने एक वहीं अंतिम संस्कार कर दिया. पंजाब के मामले में डीएनए सैंपल भेज दिया गया है. यूपी के एक केस में अंतिम संस्कार होना है. इस केस में 19 आरोपियों को चिह्नित किया गया है. जांच चल रही है. हम कार्रवाई करेंगे. रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ये आश्वस्त किया है कि वहां की सेना में भारतीयों को सेवा मुक्त किया जाएगा. हमारे लिए सेना में नौकरी कर रहे लोगों को वापस लाना प्राथमिकता है क्योंकि भारत का कोई नागरिक विदेशी सेना में काम नहीं कर सकता.
साइबर स्कैम को लेकर जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और वहां की सरकारों के साथ मिलकर इस पर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कंबोडिया और म्यांमार से वापस लाए जाने के आंकड़े भी गिनाए. अदूर ने सवाल किया कि इन युवाओं को बिना किसी ट्रेनिंग के भर्ती किया गया. 3042 अवैध एजेंसियां चिह्नित की गई हैं. इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. इस पर जयशंकर ने कहा कि रूस के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और वे जेल में हैं. साइबर क्राइम के मामले में हमने राज्य सरकारों से जांच कर ऐसी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिन एजेंट्स की डिटेल हमारे पोर्टल पर डाली गई है, उन्हें इस बिजनेस में कॉन्टिन्यू करने से रोक दिया गया है.
केरल के अट्टिंगल से कांग्रेस के सांसद एडवोकेट अदूर प्रकाश ने कंबोडिया और म्यांमार जैसे देशों में नौकरी का झांसा देकर ले जाकर साइबर क्राइम में इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूसी सेना में 91 भारतीयों को भर्ती कराया गया था. इनमें से आठ भारतीयों की मौत हो गई. उन्होंने पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान ये मुद्दा उठाने और भारतीयों को सेना की सेवा से मुक्त कराए जाने का जिक्र किया और कहा कि खुद कई बार मैंने भी ये मुद्दा उठाया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो हिरासत में हैं.
मनीष तिवारी के सवाल पर विधि एवं न्याय राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार इज ऑफ लिविंग के साथ ही इज ऑफ जस्टिस पर भी ध्यान दे रही है. कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में भी ट्रांसलेट कराए जा रहे हैं एआई के जरिये. इनकी निगरानी के लिए एक कमेटी है.
मीसा भारती ने कहा कि गिरधारी यादव और पप्पू यादव का जो सवाल था, उस पर मंत्रीजी के जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूं. मैं जेडीयू सदस्यों से मांग करती हूं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करें और प्रस्ताव भिजवाएं. प्रस्ताव पर अगर मंजूरी नहीं मिलती है तो सरकार से अपना समर्थन वापस लें.
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक की बेंच के आंकड़े गिनाए और कहा कि बिहार की आबादी इतनी है, वहां बेंच होनी चाहिए. पूर्णिया हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से पेंडिंग है. छपरा, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर को लेकर भी एक बेंच होनी चाहिए. इस पर मेघवाल ने कहा कि जब कोई प्रस्ताव आएगा तो हम उस पर विचार करेंगे.
बिहार से सांसद गिरधारी यादव ने बिहार के भागलपुर या किसी अन्य जगह हाईकोर्ट की बेंच को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में विधि एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना जसवंत सिंह आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किया जाता है. इसके लिए हाईकोर्ट का प्रस्ताव होना चाहिए. फिर उस प्रस्ताव पर राज्य सरकार और राज्यपाल की सहमति जरूरी है. इसके बाद हाईकोर्ट की बेंच पर विचार किया जाएगा.
लोकसभा में पेरिस ओलंपिक में पदक जीत की गूंज रही. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा को पदक जीतने के लिए बधाई दी.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कर्नाटक से सांसद रहे इकबाल अहमद, कमल चौधरी और रत्नेश राठौर के निधन की सूचना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
लोकसभा में आज बैंकिंग कानूनों में बदलाव का बिल आएगा.