scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Live: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर बिरला ने बताया- कितनी रही सदन की प्रोडक्टिविटी

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अगस्त 2024, 5:41 PM IST

मॉनसून सत्र के 15वें दिन लोकसभा में बैंकिंग कानून में बदलाव के लिए सरकार संशोधन विधेयक लेकर आई है. लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक भी पेश किया गया है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Jagdeep Dhankhar Jagdeep Dhankhar

संसद का चालू मॉनसून सत्र संपन्न हो गया है. संसद का मॉनसून सत्र 22 जुलाई तक चलना था लेकिन निर्धारित तारीख से पहले 9 अगस्त को ही दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. मॉनसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. भड़के सभापति ने जया को मर्यादित आचरण की नसीहत दी.  विपक्ष के सदस्य वॉकआउट कर गए तो वहीं नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित बताते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया.

5:41 PM (6 महीने पहले)

वर्षों बाद ऐसा हुआ जब किसी सत्र में वॉश्ड आउट नहीं हुआ कोई दिन- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद कहा है कि बहुत वर्षों के बाद ऐसा हुआ जब किसी सत्र का एक भी दिन वॉश्ड आउट नहीं हुआ. सभी सदस्यों की बहुत अच्छे तरीके से सहभागिता रही है.

 

5:28 PM (6 महीने पहले)

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने गर्मजोशी से किया एक-दूसरे का अभिवादन

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित  होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में नेता सदन पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी, दोनों ही नेताओं का जब आमना-सामना हुआ, लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा. रक्षा मंत्री ने विपक्ष के नेता को बताया कि भारत इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

4:17 PM (6 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने सदन में मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज का लेखाजोखा रखा. उन्होंने सदन से पारित विधेयकों के साथ ही निजी संकल्प पर हुई चर्चा का भी जिक्र किया. स्पीकर ने कहा कि इस सत्र के दौरान प्रोडक्टिविटी 136 परसेंट रही.

4:14 PM (6 महीने पहले)

मॉनसून सत्र के दौरान 136 फीसदी रही लोकसभा की उत्पादकता- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्पीकर ओम बिरला लोकसभा में हुए कामकाज का लेखा-जोखा रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभा की उत्पादकता 136 फीसदी रही. इस दौरान वित्त, विनियोग, जम्मू कश्मीर विनियोग और वायुयान विधेयक पारित किए गए.

Advertisement
4:11 PM (6 महीने पहले)

संसद पहुंचे पीएम मोदी, लोकसभा की कार्यवाही में हो रहे हैं शामिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं.

4:09 PM (6 महीने पहले)

छोटी जगह के लोगों के लिए सरकार ने एसटीपीआई सेटअप किया- निशिकांत 

Posted by :- Bikesh Tiwari

निशिकांत दुबे ने कहा कि अमेरिका की सिलिकॉन वैली को पूरे भारतीय कंट्रोल करते थे. हम बड़े खुश होते थे कि आईआईटी से पढ़े हुए लोग वहां कंपनियां स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी का नाम नहीं लूंगा, पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. चिदंबरम जी गए और डब्ल्यूटीओ में एक एग्रीमेंट को साइन कर दिया कि भारत आईटी की वस्तुओं पर जीरो ड्यूटी लगाएगा. इसका परिणाम हुआ कि हमारी आईटी इंडस्ट्री, हमारा खिलौना उद्योग खत्म हो गया. इन चुनौतियों के बीच आज हम इसे फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो छोटी जगह के लोग हैं, उनके लिए एसटीपीआई सेटअप किया.

4:03 PM (6 महीने पहले)

किसी के साथ मेरा पर्सनल इश्यू नहीं- धनखड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

जब ये सदन स्थगित हुआ, कई सदस्यों के रिएक्शन टीवी चैनल्स पर नजर आए. इस सदन के हर सदस्य की डिग्निटी के लिए हम ध्यान रखें. इस तरह का व्यवहार संसद का सदस्य बने रहने के लायक नहीं है. संसद टीवी ने वह सब दिखाया जो इस हाउस में हुआ. नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. कुछ ऐसा कहा गया जो फैक्ट्स के अनुकूल नहीं है.देश की जनता को सच जानना चाहिए. किसी के साथ मेरा कोई पर्सनल इश्यू नहीं है. मीडिया में जाकर बयानबाजी करना और ट्रैक्शन गेन करना, ये ठीक नहीं है. हर सदस्य की भावना का स्वागत है लेकिन लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं है. जो सदस्य इस समय सदन में नहीं हैं, उनसे मेरी अपील है कि विचार करें, भागीदारी करें और रचनात्मक योगदान करें आने वाले सत्रों में. यहां हम सभी के कुछ इश्यू होंगे. आप अपने इश्यू लेकर आइए. ये विश्व के सबसे बड़ा और सबसे पुराना लोकतंत्र है. 

4:02 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई. मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के फ्लोर लीडर्स हमारे चैंबर में आएंगे और इश्यू पर चर्चा करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे और घनश्याम तिवाड़ी, दोनों ही नेताओं के पास लंबा संसदीय अनुभव है. दोनों लोग हमारे चैंबर में आए थे और ये मुद्दा शॉर्टआउट हो गया था. एक गैप के बाद आज प्रश्नकाल की शुरुआत के ठीक पहले जयराम रमेश ने ये मुद्दा उठाया. हमने उनसे कहा कि कोई समस्या है तो चैंबर में आइए. इसके बाद जो हुआ, पूरे सदन ने देखा.

3:55 PM (6 महीने पहले)

भारतीय वायुयान विधेयक 2024 लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा से भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पारित हो गया है. इस विधेयक पर एक दिन पहले चर्चा की शुरुआत हुई थी. वायुयान विधेयक पर चर्चा का नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने जवाब दिया.

 

Advertisement
3:19 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में बढ़ी रार, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अब आर-पार के मूड में है. विपक्ष धनखड़ को पद से हटाने के लिए राज्यसभा में आर्टिकल 67 के तहत प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.

3:13 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

2:37 PM (6 महीने पहले)

झांसी के सांसद ने एयरपोर्ट की मांग की

Posted by :- Bikesh Tiwari

झांसी के बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड को प्रधानमंत्री जी ने तीन-तीन पैकेज दिए. झांसी बुंदेलखंड का गेटवे है. उन्होंने झांसी में एयरपोर्ट बनाने की मांग की.

2:35 PM (6 महीने पहले)

सलेमपुर के सांसद ने उठाया नदियों की कटान से विस्थापितों के पुनर्वास का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने नदियों की कटान का मुद्दा उठाया. राजभर ने कहा कि जिनके घर कटान के कारण नदी में विलीन हो गए, सरकार उनको फिर से बसाए और उनका कर्जा माफ करे.

2:33 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे 3 बजे तक स्थगित किए जाने की जानकारी दी.

 

Advertisement
2:23 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में क्यों धनखड़ से भिड़ीं जया बच्चन, कैसे शुरू हुआ विवाद?

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: बहस, तकरार और वॉकआउट... समझिए राज्यसभा में क्यों धनखड़ से भिड़ीं जया बच्चन, कैसे शुरू हुआ विवाद?

2:02 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से स्थगित हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही आसन पर आए उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

 

1:03 PM (6 महीने पहले)

विपक्ष के व्यवहार पर राज्यसभा में निंदा प्रस्ताव पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के व्यवहार की निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पेश किया. जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है और इसीलिए अमर्यादित आचरण कर रहा है. विघटनकारी शक्तियों के साथ खड़े हो जाना अति निंदनीय है. जेपी नड्डा ने निंदा प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

12:56 PM (6 महीने पहले)

जया बच्चन के आरोप पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़, संसद में जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'आपकी टोन ठीक नहीं...', जया बच्चन के आरोप पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़, संसद में जोरदार हंगामा

11:56 AM (6 महीने पहले)

भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को संसद के दोनों सदनों में दी गई श्रद्धांजलि

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों में भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

 

Advertisement
11:44 AM (6 महीने पहले)

राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण पर सरकार ने दिया ये जवाब 

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र के शिरडी से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद भाऊसाहेब राजाराम वाकचौरे ने राज्यसभा और विधान परिषद में भी अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने प्रश्नकाल के दौरान इसे लेकर सवाल किया. इसके जवाब में विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में पहले से ही आरक्षण का प्रावधान है. राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण नहीं है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद के सुरेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा में अप्रत्यक्ष चुनाव होता है. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट चुनाव के प्रावधान में फर्क है. संविधान सभा में भी इस पर चर्चा हुई थी.

11:37 AM (6 महीने पहले)

रूसी सेना में युवाओं को भर्ती कराने वालों पर क्या कार्रवाई हुई, ओवैसी ने पूछा

Posted by :- Bikesh Tiwari

असदुद्दीन ओवैसी ने रूस सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को भ्रमित करने के आरोपियों के खिलाफ एक्शन को लेकर सवाल किया. विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी सेना में भर्ती आठ भारतीय युवाओं की दुखद मौत हुई. चार के शव भारत आए. एक की डीएनए रिपोर्ट के बाद हम रूसी सरकार के साथ संपर्क में हैं. गुजराती परिवार ने एक वहीं अंतिम संस्कार कर दिया. पंजाब के मामले में डीएनए सैंपल भेज दिया गया है. यूपी के एक केस में अंतिम संस्कार होना है. इस केस में 19 आरोपियों को चिह्नित किया गया है. जांच चल रही है. हम कार्रवाई करेंगे. रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ये आश्वस्त किया है कि वहां की सेना में भारतीयों को सेवा मुक्त किया जाएगा. हमारे लिए सेना में नौकरी कर रहे लोगों को वापस लाना प्राथमिकता है क्योंकि भारत का कोई नागरिक विदेशी सेना में काम नहीं कर सकता.

11:37 AM (6 महीने पहले)

संसद में उठा कंबोडिया-म्यांमार से साइबर क्राइम का मुद्दा 

Posted by :- Bikesh Tiwari

साइबर स्कैम को लेकर जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और वहां की सरकारों के साथ मिलकर इस पर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कंबोडिया और म्यांमार से वापस लाए जाने के आंकड़े भी गिनाए. अदूर ने सवाल किया कि इन युवाओं को बिना किसी ट्रेनिंग के भर्ती किया गया. 3042 अवैध एजेंसियां चिह्नित की गई हैं. इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. इस पर जयशंकर ने कहा कि रूस के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और वे जेल में हैं. साइबर क्राइम के मामले में हमने राज्य सरकारों से जांच कर ऐसी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिन एजेंट्स की डिटेल हमारे पोर्टल पर डाली गई है, उन्हें इस बिजनेस में कॉन्टिन्यू करने से रोक दिया गया है.

11:36 AM (6 महीने पहले)

रूसी सेना में भर्ती युवाओं के मामले में सरकार ने क्या किया, विदेश मंत्री ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल के अट्टिंगल से कांग्रेस के सांसद एडवोकेट अदूर प्रकाश ने कंबोडिया और म्यांमार जैसे देशों में नौकरी का झांसा देकर ले जाकर साइबर क्राइम में इस्तेमाल करने का मुद्दा उठाया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूसी सेना में 91 भारतीयों को भर्ती कराया गया था. इनमें से आठ भारतीयों की मौत हो गई. उन्होंने पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान ये मुद्दा उठाने और भारतीयों को सेना की सेवा से मुक्त कराए जाने का जिक्र किया और कहा कि खुद कई बार मैंने भी ये मुद्दा उठाया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो हिरासत में हैं.

11:22 AM (6 महीने पहले)

इज ऑफ जस्टिस पर भी ध्यान दे रही है मोदी सरकार- मेघवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

मनीष तिवारी के सवाल पर विधि एवं न्याय राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार इज ऑफ लिविंग के साथ ही इज ऑफ जस्टिस पर भी ध्यान दे रही है. कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में भी ट्रांसलेट कराए जा रहे हैं एआई के जरिये. इनकी निगरानी के लिए एक कमेटी है.

 

Advertisement
11:16 AM (6 महीने पहले)

नीतीश कुमार से प्रस्ताव भिजवाएं जेडीयू के सांसद- मीसा

Posted by :- Bikesh Tiwari

मीसा भारती ने कहा कि गिरधारी यादव और पप्पू यादव का जो सवाल था, उस पर मंत्रीजी के जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूं. मैं जेडीयू सदस्यों से मांग करती हूं कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करें और प्रस्ताव भिजवाएं. प्रस्ताव पर अगर मंजूरी नहीं मिलती है तो सरकार से अपना समर्थन वापस लें.

11:15 AM (6 महीने पहले)

बिहार में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना पर मंत्री ने दिया ये जवाब

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक की बेंच के आंकड़े गिनाए और कहा कि बिहार की आबादी इतनी है, वहां बेंच होनी चाहिए. पूर्णिया हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से पेंडिंग है. छपरा, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर को लेकर भी एक बेंच होनी चाहिए. इस पर मेघवाल ने कहा कि जब कोई प्रस्ताव आएगा तो हम उस पर विचार करेंगे. 

11:14 AM (6 महीने पहले)

बिहार के सांसदों ने उठाई हाईकोर्ट बेंच की मांग 

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार से सांसद गिरधारी यादव ने बिहार के भागलपुर या किसी अन्य जगह हाईकोर्ट की बेंच को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में विधि एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना जसवंत सिंह आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किया जाता है. इसके लिए हाईकोर्ट का प्रस्ताव होना चाहिए. फिर उस प्रस्ताव पर राज्य सरकार और राज्यपाल की सहमति जरूरी है. इसके बाद हाईकोर्ट की बेंच पर विचार किया जाएगा.

 

11:07 AM (6 महीने पहले)

हॉकी टीम और नीरज को लोकसभा में दी गई बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में पेरिस ओलंपिक में पदक जीत की गूंज रही. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा को पदक जीतने के लिए बधाई दी.

 

11:04 AM (6 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कर्नाटक से सांसद रहे इकबाल अहमद, कमल चौधरी और रत्नेश राठौर के निधन की सूचना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

 

Advertisement
11:00 AM (6 महीने पहले)

संसद में आज आएगा बैंकिंग कानूनों में बदलाव का बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज बैंकिंग कानूनों में बदलाव का बिल आएगा. 

 

Advertisement
Advertisement