scorecardresearch
 

मॉनसून सत्र से पहले सभी दलों को ओम बिड़ला का संदेश - संसद में सबको मिलेगा बात रखने का मौका

बैठक के दौरान सभी दलों के नेताओं ने नियम 377 और शून्य काल के दौरान उठाए मुद्दों के जवाब आने पर स्पीकर की तारीफ की. स्पीकर ओम बिड़ला ने बैठक में मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियों की जानकारी दी और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी ब्यौरा दिया.

Advertisement
X
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पीकर बोले- सबको दिए जाएंगे अपने विचार व्यक्त करने के अवसर
  • कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन, 13 अगस्त को होगा समापन- स्पीकर

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. संसद के हंगामेदार रहने के आसार हैं वहीं सत्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले बैठकों का दौर चला. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने भी सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की.

Advertisement

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक में सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा की. स्पीकर ओम बिड़ला की ओर से बुलाई गई बैठक में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के साथ ही सभी दलों के नेता शामिल हुए. कांग्रेस की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और शिरोमणि अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल बैठक में मौजूद थीं.

बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, टीआर बालू सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता स्पीकर की बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान सभी दलों के नेताओं ने नियम 377 और शून्य काल के दौरान उठाए मुद्दों के जवाब आने पर स्पीकर की तारीफ की. स्पीकर ओम बिड़ला ने बैठक में मॉनसून सत्र को लेकर तैयारियों की जानकारी दी और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी ब्यौरा दिया.

Advertisement

बैठक के बाद ओम बिड़ला ने कहा है कि 19 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के सरकारी कामकाज की अनिवार्यता को देखते हुए 13 अगस्त तक चलने की संभावना है. इस दौरान सभी सदस्यों को सदन के डेकोरम के तहत अपने विचार व्यक्त करने के पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि सत्र के दौरान कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि छोटे दलों को भी पर्याप्त समय दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी दलों के नेताओं के सहयोग से पिछली बार प्रोडक्टिविटी 122 फीसदी रही थी. ओम बिड़ला ने कहा कि सदन में जो मुद्दे उठाए जाएंगे, उनपर चर्चा होगी.

नेताओं से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक समाप्त हो जाने के बाद पीएम मोदी भी उन नेताओं से मिलने पहुंचे. लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला के साथ चर्चा कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने हर मुद्दे पर चर्चा का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement