scorecardresearch
 

मॉनसून सत्र: लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2020 पास, नया श्रम संहिता बिल भी पेश

पीएम-केअर्स फंड को लेकर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम-केअर्स फंड बिल्कुल पारदर्शी है. कानून के तहत इसकी स्थापना की गई है.

Advertisement
X
संसद का मानसून सत्र (फोटो- पीटीआई)
संसद का मानसून सत्र (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जारी है संसद का मॉनसून सत्र
  • कंपनी संशोधन विधेयक पास
  • नया श्रम संहिता बिल पेश हुआ

संसद का मॉनसून सत्र जारी है. 14 सितंबर से जारी मॉनसून सत्र में मोदी सरकार कई अहम बिल संसद में पेश कर पास करवा रही है. शनिवार को भी लोकसभा में कई बिल पास किए गए. मॉनसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2020 भी पास हो गया. वहीं लोकसभा में सदन की कार्यवाही रविवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित की गई है.

Advertisement

लोकसभा में शनिवार को केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने नया श्रम संहिता बिल पेश किया. वहीं शनिवार को लोकसभा में कराधान और अन्य कानून (विश्राम और कुछ प्रावधानों के संशोधन) विधेयक, 2020 पास किया गया. साथ ही लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2020 भी पास हुआ.

शनिवार की संसदीय कार्यवाही में राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवाला और दिवालियापन कोड 2016 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया. वहीं राज्यसभा ने दिवाला और दिवालियापन कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 को पास कर दिया गया. बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को रविवार को सदन में मौजूद रहने का निर्देश देते हुए व्हिप जारी किया है.

महामारी रोग संशोधन विधेयक

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में महामारी रोग संशोधन विधेयक, 2020 को चर्चा के लिए सदन में रखा. इस दौरान राज्यसभा में हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के कारण किसी न किसी रूप में डॉक्टर्स आदि का अपमान किया गया है. ऐसे में केंद्र सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए पाया कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ एक कानून की आवश्यकता है.

Advertisement

पीएम-केअर्स फंड पर जवाब

पीएम-केअर्स फंड को लेकर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम-केअर्स फंड बिल्कुल पारदर्शी है. कानून के तहत इसकी स्थापना की गई है. ट्रस्ट के रूप में 1908 अधिनियम के तहत रजिस्टर है. एक स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति की गई है, यह वही ऑडिटर है, जो पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिट करता है. किसी के साथ भी इस फंड में दान देने के लिए जबरदस्ती नहीं की जाती है.

पाकिस्तान के साथ बातचीत

वहीं शनिवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में पाकिस्तान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत जिस प्रकार से चीन के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, वैसे ही पाकिस्तान के साथ उलझे हुए मुद्दों को लेकर भारत को पाकिस्तान के साथ बात करनी चाहिए.

सीजफायर का उल्लंघन

राज्यसभा में श्रीपद नाइक ने जवाब देते हुए कहा कि 1 मार्च से सात सितंबर तक जम्मू क्षेत्र में सीमा पर 2453 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1 मार्च से 31 अगस्त तक 192 क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement