सोमवार की सुबह 11 बजे जैसे ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. राज्यसभा में विपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर का बजट, जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक के साथ ही वित्त विधेयक 2023 पारित कर दिया गया. वहीं, लोकसभा में भी राज्यसभा की ओर से संशोधन के सुझाव के साथ वित्त विधेयक पारित हो गया.
लोकसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला जैसे ही आसन पर पहुंचे, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. काले कपड़े पहन संसद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे विपक्षी दलों के सदस्य वेल में आ गए और कागज फाड़कर आसन की ओर फेंकना शुरू कर दिया. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से ये भी कहा- यू आर किलिंग डेमोक्रेसी. विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में जुटने लगे.
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई और कहा कि मैं सदन गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं. उन्होंने सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. स्पीकर ओम बिरला इसके बाद आसन से उठकर सदन से जाने लगे. जब वे जा रहे थे, तब विपक्ष की ओर से उनकी ओर तख्तियां भी उछाली गईं.
राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
राज्यसभा में भी जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए. विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे जब दोबारा शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी.
विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. विपक्ष की नारेबाजी के बीच उच्च सदन में जम्मू कश्मीर का बजट पेश हुआ और वोटिंग के बाद इसे पारित कर दिया गया. हंगामे और नारेबाजी के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक 2023 सदन में विचार और पारित किए जाने के लिए पेश किया.
कुछ मिनटों तक चली कार्यवाही के दौरान ही वित्त विधेयक 2023 को भी राज्यसभा ने एक संशोधन के सुझाव के साथ पारित कर दिया. राज्यसभा की कार्यवाही इसके बाद 28 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इन विधेयकों पर वोटिंग के दौरान विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते रहे. नारेबाजी के बीच बिना चर्चा के ये विधेयक राज्यसभा से पारित हो गए.
हंगामे के बीच चली लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे शुरू हुई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के सांसद फिर से वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच ही सदन में राज्यसभा की ओर से संशोधन के सुझाव के साथ वित्त विधेयक पर वोटिंग हुई और इसे पारित कर दिया गया. ये विधेयक पारित किए जाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी 28 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.