scorecardresearch
 
Advertisement

Live: 'वक्फ बिल पर लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदन मिलाकर होगी 8 घंटे चर्चा', सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में दी जानकारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अप्रैल 2025, 6:36 PM IST

लोकसभा में तटीय पोत परिवहन विधेयक 2024 और राज्यसभा में त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल 2025 पर चर्चा चल रही है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Parliament

लोकसभा में तटीय पोत परिवहन विधेयक 2024 और राज्यसभा में त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है. राज्यसभा में सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह बिल पेश किया और चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने की. वक्फ संशोधन विधेयक कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाना है जिसे लेकर बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों से मौजूद रहने के लिए कहा है.

6:36 PM (कल)

वैकुठ मेहता नेशनल कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट को दें यूनिवर्सिटी का दर्जा- संजय राउत

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि वैकुंठ मेहता नेशनल कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट का जिक्र करते हुए कहा कि ये इंस्टीट्यूट 1967 से चल रहा है और वह काम कर रहा है जो मंत्री जी त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं. कांग्रेस की सरकार ने इसे स्थापित किया था. नई यूनिवर्सिटी बन रही है, इसका स्वागत है. इसे भी यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दीजिए.

6:23 PM (कल)

वक्फ बिल पर दोनों सदन मिलाकर होगी 8 घंटे चर्चा- सभापति धनखड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ है कि वक्फ अमेंडटमेंट बिल पर दोनों सदनों में मिलाकर आठ घंटे चर्चा होगी. इंडियन पोर्ट बिल पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय आवंटित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दो और तीन अप्रैल को भोजनावकाश नहीं होगा.

6:14 PM (कल)

त्रिभुवन पटेल का नाम दिया जा रहा तो सबको इसे स्वीकार करना चाहिए- प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रफुल्ल पटेल ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि जिस खेड़ा जिले में त्रिभुवन भाई पटेल ने सहकारी मिल्क फेडरेशन की स्थापना की थी, हमारे पूर्वज वहीं से आते हैं. जिस आणंद जिले में इसकी स्थापना होने जा रही है, मेरी श्रीमती जी वहीं से आती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमूल नाम कैसे पड़ा, आणंद मिल्क यूनियन लिमिटेड का शॉर्ट नेम है अमूल. सहकार से समृद्धि बहुत ही नेक लक्ष्य है जिसे और सशक्त बनाने की जरूरत है. 99 फीसदी महिलाएं ही इस बिजनेस से जुड़ी रहीं और परिवार को अधिक आय का साधन उपलब्ध कराया. वर्गीस कुरियन के योगदान के बारे में किसी के भी मन में कोई प्रश्नचिह्न नहीं होना चाहिए. लेकिन एक स्वतंत्रता सेनानी जिसने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदेश पर इतने बड़े कोऑपरेटिव की स्थापना की, उनका नाम यदि इस यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है तो इसे सबको सहर्ष स्वीकार किया जाना चाहिए.

6:14 PM (कल)

सहकारी यूनिवर्सिटी के नाम पर सागरिका घोष ने उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पर चर्चा के दौरान डॉक्टर वर्गीस कुरियन का जिक्र किया और कहा कि उनको इसलिए अनदेखा किया गया क्योंकि वे अल्पसंख्यक समुदाय से थे. इस पर बीजेपी के रामचंद्र जांगड़ा ने आपत्ति की और नियमों का उल्लेख करते हुए इस टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की मांग की. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसे एग्जामिन किया जाएगा.

Advertisement
6:03 PM (कल)

लोकसभा की कार्यवाही 2 अप्रैल, बुधवार 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही 2 अप्रैल, बुधवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही का समय त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल के निस्तारण तक बढ़ा दिया गया है.

5:30 PM (कल)

तटीय पोत परिवहन विधेयक पर सपा सांसद ने सरकार को को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के धौरहरा से सपा सांसद आनंद भदौरिया ने तटीय पोत परिवहन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान इसका विरोध करते हुए कहा कि ये बिल राष्ट्र विरोधी है. ये समुद्री संपदा को बेचने की तैयारी है. सरकार इस पर व्यापक विमर्श करे और अगर ऐसा नहीं करती है तो ये माना जाएगा कि वह विदेशी पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. सत्ता के दीपक जल रहे हैं लेकिन मछुआरे अंधेरे में हैं.

3:41 PM (कल)

सहकारिता को किसानों के हाथ से निकाल पूंजीपतियों को सौंपने का षड़यंत्र- दिग्विजय सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने त्रिभुवन सहकारिता यूनिवर्सिटी बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि इस मंत्रालय को कृषि मंत्रालय से किस मंशा से निकाला गया, इसमें क्या राज छिपा है. सहकारिता को किसानों के हाथ से निकालकर पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने का ये षड़यंत्र है. यह मजदूर केंद्रित आंदोलन है. सहकारिता मजदूरों से पूंजी इकट्ठी कर मजदूरों को उनका हक देती है. हमारे संविधान में कोऑपरेटिव सोसाइटीज में हर पांचवें साल चुनाव अनिवार्य है. छह महीने एक्सटेंशन के बाद चुनाव जरूरी है. बीजेपी की सरकार वाले राज्यों में चुनाव नहीं होते, प्रशासक नियुक्त किए जाते हैं जिनसे सरकार जैसा चाहे, मनमाने फैसले कराती हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के पैक्स का उदाहरण देते हुए पैक्स और जिला सहकारी बैंकों की हालत का जिक्र किया और कहा कि घोटालों का अंबार है. अनेक सहकारी संस्थाओं में 20 साल से सहकारी समिति के चुनाव नहीं हुए और प्रशासक को बैठा रखा है. सहकारिता के मंत्री हैं तो कम से कम ये पता लगा लीजिए कि राज्यों में क्या हालत है. मध्य प्रदेश में सरकार ने अनंत काल तक प्रशासक को बैठने का अधिकार दे दिया.

3:32 PM (कल)

त्रिभुवन सहकारिता यूनिवर्सिटी बिल राज्यसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

त्रिभुवन सहकारिता यूनिवर्सिटी बिल लोकसभा ने पारित कर दिया था. यह बिल राज्यसभा में पेश हो गया है. सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने ये बिल राज्यसभा में विचार एवं पारित करने के लिए पेश किया. इस विधेयक पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम चाहते थे कि गृह मंत्री जी सदन में रहें.

3:30 PM (कल)

वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक, 2025 राज्यसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक, 2025 राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में इस विधेयक पर हुई चर्चा का नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने दिया. इसके बाद इस विधेयक पर ध्वनिमत से वोटिंग हुई जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया.  

Advertisement
3:26 PM (कल)

राज्यसभा में खड़गे ने उठाया कलबुर्गी एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया और ये कहा कि यहां एक फ्लाइट आती है और तीन दिन तक गुम हो जाती है. उन्होंने कलबुर्गी में हाईकोर्ट की बेंच से लेकर सबसे लंबे एयरपोर्ट की उपलब्धि तक गिनाईं और इस एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की. इसके जवाब में के राममोहन नायडू ने कहा कि हर एयरपोर्ट में राज्य सरकारों ने उतना ही योगदान दिया है. हम मांग के मुताबिक कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए लगातार एयलाइंस से बात कर रहे हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से हासन एयरपोर्ट का काम पूरा कराने में सहयोग देने के लिए कहने की भी अपील की.

2:50 PM (कल)

मछुआरों के कल्य़ाण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध- ललन सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में मछुआरों से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि सही है कि 30 लाख से अधिक मछुआरे हैं जो गरीब हैं. लेकिन ये सही नहीं है कि सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. पीएम मोदी की सरकार ने ही इन पर ध्यान दिया. अप्स एंड माइनिंग को लेकर सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि ये शुरू ही यूपीए सरकार के समय हुआ था. मोदी जी की सरकार ने नीली क्रांति से शुरू किया मछुआरों के कल्याण की योजनाएं. मत्स्य पालन को अलग मंत्रालय बनाया और फिशरीज इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया. शशि थरूर जी सवाल उठाया. हमसे भी मिले थे. हमने उनको बताया था कि राज्य सरकार के साथ रिश्ते थोड़ा सुधार लीजिए. उनके पास आपको देने के लिए पैसे नहीं हैं. केरल के लिए भी 10 हजार करोड़ से अधिक की योजना शुरू की गई. केरल में 12 फिशिंग हार्बर का विस्तार हुआ. एक लाख 13 हजार से अधिक मछुआरों को प्रतिबंध की अवधि में सहायता दी गई. नाव, जाल दिया गया. मत्स्य सेवा केंद्र का गठन हुआ. मॉडल कोस्टल फिशिंग विलेज हैं. मछुआरों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए मोदी सरकार चिंतित है. मछुआरों की सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान देने का भी काम किया और ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम चलाई गई. किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में मछुआरों को लाया गया.

2:38 PM (कल)

राज्यसभा में वायुयान विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं के राममोहन नायडू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में वायुयान विधेयक पर हुई चर्चा का केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू जवाब दे रहे हैं. 

2:05 PM (कल)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में वायुयान विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा ने वायुयान विधेयक पर पहले से जारी चर्चा की आज शुरुआत की है. लोकसभा में आसन पर स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा में डिप्टी चेयरमैन हरिवंश हैं.

1:39 PM (कल)

लोकसभा में वक्फ बिल पर 8 घंटे होगी चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

वक्फ बिल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्ष ने इस बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की. हालांकि, सरकार ने इस बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है. 

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कल दोपहर 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, 8 घंटे होगी चर्चा

Advertisement
1:08 PM (कल)

राज्यसभा में भोजनावकाश, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में भोजनावककाश हो गया है. सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

1:06 PM (कल)

लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ बिल, विपक्ष ने की ये डिमांड

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में कल 12 बजे वक्फ संशोधन बिल आएगा. विपक्षी दलों ने इस पर 12 घंटे चर्चा की मांग की है. बताया जाता है कि सरकार ने इस बिल के लिए 4 से छह घंटे चर्चा का समय तय किया है जिससे नाराज विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया.

1:01 PM (कल)

एनडीए के सभी व्हिप को निर्देश- कल सुनिश्चित करें सभी सांसदों की मौजूदगी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में एनडीए के सभी घटक दलों के चीफ व्हिप से 2 अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम बरतें. उत्तेजित न हों.

12:10 PM (कल)

लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त होते ही हंगामा हो गया. विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील करते हुए कहा कि शून्यकाल महत्वपूर्ण समय होता है. उन्होंने कहा कि आप तख्तियां लहराएंगे तो सदन नहीं चलेगा. तख्तियां रखिए पहले नीचे. अखिलेश जी को समय दूंगा, बोलने दूंगा. आप बैठिए अपनी सीट पर. आप जो भी मुद्दे उठाना चाहेंगे शून्यकाल में, सबको उठाने दूंगा. आप सदन नहीं चलने देना चाहते. आपको नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है यहां. नारेबाजी बाहर करिए. स्पीकर ने सपा सांसद छोटेलाल का नाम लेकर कहा कि प्ले कार्ड लेकर आएंगे तो सदन नहीं चलेगा. नारेबाजी करेंगे तो भी सदन नहीं चलेगा. सदन की कार्यवाही नियमों से चलती है. स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:56 AM (कल)

न्यायिक प्रणाली में सुधार की जरूरत- राघव चड्ढा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी जब अदालत की चौखट पर जाता है तो ये मानता है कि समय भले लग जाए पर न्याय जरूर मिलेगा. हाल में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं कि न्यायप्रणाली में सुधार की जरूरत है. अपॉइंटमेंट से लेकर जजों के रिटायरमेंट तक, सुधार की जरूरत है. अब समय आ गया है कि कॉलेजियम खुद ही सुधार करे. एक स्वतंत्र और पारदर्शी नियुक्ति सिस्टम बने. पहले सीनियर एडवोकेट बनने के लिए अब एक प्रक्रिया है जिसके आधार पर पॉइंट देकर नियुक्ति की जाती है. ऐसा सिस्टम आए तो जजों की नियुक्ति में विश्वास बढ़ेगा. रिटायरमेंट के बाद सरकारें नियुक्तियां देती हैं. रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति को लेकर एक प्रक्रिया लाई जाए. कहीं ना कहीं दो साल का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूर लाया जाना चाहिए. ऐसा होता है तो न्यायिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisement
11:28 AM (कल)

'सरकार जनगणना कराने से बच रही', राज्यसभा में बोले खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनगणना में देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तमाम युद्ध हुए, अन्य समस्याएं आईं लेकिन यह समय पर होती रही. महात्मा गांधी ने जनगणना को बहुत महत्वपूर्ण कार्य बताया था. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान और भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी जनगणना भी हुई थी. सरकार ने इस बार रिकॉर्ड देरी की है. जातिगत जनगणना भी हो सकती है. एससी-एसटी के डेटा आप रिकॉर्ड करते ही हैं, अन्य जातियों के रिकॉर्ड भी ले सकते हैं. दुनिया के कई देशों ने जनगणना करा ली है लेकिन सरकार कब कराएगी, ये कुछ स्पष्ट नहीं है. इस साल के बजट में जो आवंटन है, उसे देखकर लगता है कि सरकार जनगणना से बचना चाहती है. लंबी देरी के कारण लाखों नागरिक कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच से बाहर हो चुके हैं. जरूरी और भरोसेमंद डेटा नहीं है. सरकार तत्काल जनगणना का काम शुरू हो और जातिगत जनगणना जल्दी कराना चाहिए.

11:27 AM (कल)

रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में उठाया रामजीलाल सुमन की सुरक्षा का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

रामगोपाल यादव ने कहा कि शुक्रवार को नोटिस दिया था और इसके बाद भी कुछ घटनाएं हुईं. कल ही अलीगढ़ के किसी व्यक्ति ने कहा कि रामजीलाल सुमन की कोई हत्या कर दे तो 25 लाख का इनाम दूंगा. मुझे मिल जाएं तो मैं ही उड़ा दूंगा. एक एमपी की सुरक्षा का सवाल है. नेता सदन और विपक्ष के नेता जब जो चाहें बोल लें, किसी को आपत्ति नहीं लेकिन इधर से सैकड़ों लोगों से आपने गाली दिलवा दी. सदस्य की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है.  रामजीलाल सुमन जब कुछ बोलना चाहते थे, आपने उनको भी बोलने का मौका नहीं दिया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये ऐसे सदस्य हैं जो नियमों के खिलाफ कभी बोलते नहीं. किसी सदस्य की सुरक्षाू को लेकर बात करना चाहते हैं तो इनको क्यों दर्द होता है.

11:16 AM (कल)

टीएमसी ने उठाया मतदाता पहचान पत्र का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में टीएमसी ने मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. राज्यसभा में डोला सेन और सागरिका घोष समेत टीएमसी के कई सदस्यों ने मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की.

11:10 AM (कल)

राज्य सरकारें बढ़ा सकती हैं पंचायतों में महिला आरक्षण की सीमा- मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में पंचायती राज मंत्रालय में राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं के लिए केंद्र की ओर से आरक्षण 33 फीसदी है लेकिन कई राज्यों में सरकार ने महिला आरक्षण 50 फीसदी तक दिया है. राज्य सरकारें चाहें तो महिला आरक्षण बढ़ा सकती हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने ये भी कहा कि किसी वित्त आयोग की सिफारिश का पैसा तब जाएगा जब पिछले वित्त आयोग का 10 फीसदी से ज्यादा पैसा बकाया न हो.

11:06 AM (कल)

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू, राज्यसभा में सभापति ने सदस्यों को दी जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भुवनेश्वर कालिता और दामोदर राव दिवाकोंडा को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
11:01 AM (कल)

राज्यसभा में आएंगे ये दो बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में भी आज दो बिल सूचीबद्ध हैं. के राममोहन नायडू वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक, 2025 प्रस्तुत करेंगे. वहीं, सहकारिता मंत्री अमित शाह त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 पेश करने वाले हैं. 
 

11:01 AM (कल)

लोकसभा और राज्यसभा में अनुदान मांगों पर वक्तव्य देंगे इस्पात राज्यमंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

इस्पात मंत्रालय में राज्यमंत्री भूपति राजू वर्मा अपने मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों के संबंध में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में वक्तव्य देंगे.  

11:00 AM (कल)

कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बयान देंगे शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का शिवराज सिंह चौहान जवाब देंगे. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी लोकसभा में बयान देंगे.

Advertisement
Advertisement