संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों की नारेबाजी, हंगामा जारी है. मंगलवार को भी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे और फिर 29 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित होने से पहले राज्यसभा में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाजों को बधाई दी गई.
मंगलवार की सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद स्पीकर के आसन के पास पहुंच गए. विपक्षी सांसदों ने स्पीकर के आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर के सामने कागज उड़ेले गए. आस की ओर कागज फेंके गए. इसके बाद पीठासीन पीवीएम रेड्डी ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद सत्तापक्ष के ओबीसी सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ओबीसी सांसद संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जुटे और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे जब दोबारा शुरू हुई, आसन की ओर से सदस्यों से अपने नाम के आगे अंकित पत्र और रिपोर्ट्स पेश करने के लिए कहा गया. आसन की ओर से सांसदों की उपस्थिति से संबंधित समिति की ओर से सदस्यों को अनुपस्थिति की इजाजत देने संबंधी अनुशंसा की जानकारी भी दी गई. लोकसभा में हंगामे के बीच ही आसन की ओर से ये भी जानकारी दी गई कि नियम 267 के तहत किसी भी नोटिस को अनुमति प्रदान नहीं की गई है.
आसन की ओर से नियम 377 के तहत जिन सदस्यों को चर्चा के लिए अनुमति दी गई है, उन सदस्यों से भी अपने पत्र सभा पटल पर रखने के लिए कहा गया. इस दौरान विपक्ष के सदस्य और इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन यानी 29 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा किया.
राज्यसभा में महिला मुक्केबाजों को दी गई बधाई
राज्यसभा में सुबह कार्यवाही की शुरुआत होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाजों को बधाई दी. उन्होंने निकहत जरीन, लवलीना, नीतू और स्वीटी को बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदियों की हवा निकाल दी. इसके बाद सभापति ने सदस्यों से आज की कार्यसूची में अपने नाम के आगे दर्ज रिपोर्ट्स और पत्र सदन पटल पर रखने के लिए कहा.
राज्यसभा में इसके बाद हंगामा होने लगा. विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्ष का हंगामा जारी रहा.
लोकसभा में लहराए गए सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर
सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 29 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि विपक्ष अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद में आक्रामक है. विपक्षी दलों की ओर से लोकसभा में राहुल गांधी को सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से ही सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर लहराए जा रहे हैं तो वहीं राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर.