scorecardresearch
 

'बेटे से बात करवा दो, वर्ना खुदकुशी कर लूंगा...' संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी अमोल के पिता ने दी धमकी

Parliament security breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी अमोल शिंदे के पिता ने कहा है कि सरकार फोन पर बेटे से मेरी बात करवा दे. उन्होंने कहा कि मैं मजदूरी करता हूं. घर में चायपत्ती तक को मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी बात बेटे से नहीं कराई गई तो मैं खुदकुशी कर लूंगा.

Advertisement
X
आरोपी अमोल शिंदे और अमोल के पिता धनराज शिंदे.
आरोपी अमोल शिंदे और अमोल के पिता धनराज शिंदे.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोपी अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. इस घटना के बाद वे अमोल से बात करना चाहते हैं. अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा है कि अमोल से हमारी एक बार तो फोन पर बात करवा दी जाए, नहीं तो हम खुदकुशी कर लेंगे. 

Advertisement

लातूर जिले के गांव में रहने वाले अमोल के माता-पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं. बेटे की गिरफ्तारी के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इसके चलते अमोल के पिता धनराज शिंदे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आने वाले तीन दिनों में अमोल से हमारी बात करवा दी जाए, नहीं तो मैं शहर के मेन रोड पर जाकर खुदकुशी कर लूंगा. चायपत्ती तक खरीदने के हमारे पास पैसे नहीं है, इसीलिए अमोल से मिलने दिल्ली नहीं जा सका. हम मजदूरी करते हैं.

आरोपी अमोल के पिता ने कहा- मैं चार दिन से मजदूर के लिए घर से नहीं निकला हूं

अमोल के पिता ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आने के बाद बीते चार दिनों से जांच टीम घर पहुंच रही हैं, और पूछताछ में जुटी है. इस वजह से मैं काम पर नहीं जा पा रहा हूं. चार दिनों से मजदूरी करने के लिए घर से बाहर नहीं निकले. अब हमारे पास चाय पत्ती तक खरीदने के पैसे नहीं हैं. हमारी इस हालत को समझते हुए सरकार एक बार अमोल से हमारी फोन पर बात करवा दे.

Advertisement

अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा कि सरकार मेरी अमोल से बात करवा दे, नहीं तो तीन दिनों तक इंतजार के बाद मैं चाकुर शहर के मेन रोड पर जाकर खुदकुशी करने वाला हूं. धनराज शिंदे ने कहा कि अमोल ने कौन सा बड़ा गुनाह किया है, ये भी सरकार हमें बताए. कम से कम मेरी अमोल से बात करवा दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement