संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोपी अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. इस घटना के बाद वे अमोल से बात करना चाहते हैं. अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा है कि अमोल से हमारी एक बार तो फोन पर बात करवा दी जाए, नहीं तो हम खुदकुशी कर लेंगे.
लातूर जिले के गांव में रहने वाले अमोल के माता-पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं. बेटे की गिरफ्तारी के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इसके चलते अमोल के पिता धनराज शिंदे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आने वाले तीन दिनों में अमोल से हमारी बात करवा दी जाए, नहीं तो मैं शहर के मेन रोड पर जाकर खुदकुशी कर लूंगा. चायपत्ती तक खरीदने के हमारे पास पैसे नहीं है, इसीलिए अमोल से मिलने दिल्ली नहीं जा सका. हम मजदूरी करते हैं.
आरोपी अमोल के पिता ने कहा- मैं चार दिन से मजदूर के लिए घर से नहीं निकला हूं
अमोल के पिता ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आने के बाद बीते चार दिनों से जांच टीम घर पहुंच रही हैं, और पूछताछ में जुटी है. इस वजह से मैं काम पर नहीं जा पा रहा हूं. चार दिनों से मजदूरी करने के लिए घर से बाहर नहीं निकले. अब हमारे पास चाय पत्ती तक खरीदने के पैसे नहीं हैं. हमारी इस हालत को समझते हुए सरकार एक बार अमोल से हमारी फोन पर बात करवा दे.
अमोल के पिता धनराज शिंदे ने कहा कि सरकार मेरी अमोल से बात करवा दे, नहीं तो तीन दिनों तक इंतजार के बाद मैं चाकुर शहर के मेन रोड पर जाकर खुदकुशी करने वाला हूं. धनराज शिंदे ने कहा कि अमोल ने कौन सा बड़ा गुनाह किया है, ये भी सरकार हमें बताए. कम से कम मेरी अमोल से बात करवा दें.