scorecardresearch
 

संसद में सुरक्षा चूक: उस ढाबे पर पहुंची दिल्ली पुलिस जहां ललित झा ने बिताई रात, यहीं जलाए थे मोबाइल

संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की टीम नागौर के उस ढाबे पर पहुंची जहां ललित झा ने दिल्ली से भागने के बाद रात बिताई थी. उसने यहीं पर अलाव सेंकने के दौरान चारों मोबाइल को जला दिया था. आरोपी महेश और कैलाश को गिरफ्तार कर पुलिस उस होटल पर लेकर गई जहां उन्होंने मोबाइल जलाए थे.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने नागौर जाकर की मामले की जांच
दिल्ली पुलिस ने नागौर जाकर की मामले की जांच

संसद की सुरक्षा में चूक और स्मोक कैन फेंकने के मामले के तार नागौर से भी जुड़े हुए हैं. नागौर के कुचामन सिटी कस्बे के पास मेगा हाइवे पर एक ढाबे पर संसद में हमले का मुख्य आरोपी ललित झा 13 दिसंबर की रात को घटना को अंजाम देने के बाद पहुंचा था.

Advertisement

उसे कुचामन निवासी महेश कुमावत ने बुलाया था जो पहले से ललित झा के संपर्क में था और एक अन्य साथी कैलाश भी इस होटल पर ललित झा से मिला था. तीनों ने इस ढाबे पर पूरी रात बिताई और यहीं पर सबूत के तौर पर चार मोबाइल फोन को आग में जला दिया था.

सबूत नष्ट करने के बाद जैसे ही सुबह हुई ललित झा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया और दिल्ली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. लेकिन दिल्ली पुलिस ने पूछताछ में मामले में तह तक जाने के लिए उससे कई राज उगलवाए हैं.

कुचामन पहुंची दिल्ली पुलिस

ललित झा ने नागौर के कुचामन जाने की बात कही और सहयोग करने वाले महेश कुमावत, कैलाश के बारे में जानकारी दी. इसके बाद दूसरे दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कुचामन पहुंची और दोनों आरोपी महेश और कैलाश को गिरफ्तार कर उस होटल पर लेकर गई जहां उन्होंने मोबाइल जलाए थे. वहां से जले हुए मोबाइल के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए हैं. उसके बाद दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस दिल्ली लौट गई. 

Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. ललित के साथ महेश नाम का युवक भी पहुंचा था. 

पुलिस के अनुसार, संसद सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था. यहां वह महेश के ठिकाने पर पहुंचा था. महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली आना था. महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी.

ललित झा ने वीडियो सर्कुलेट करने के लिए भेजा था मैसेज

इस दौरान संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की एक वाट्सएप पोस्ट सामने आई है, जिसमें उसने पश्चिम बंगाल के एक युवक को संसद में प्रदर्शन का वीडियो भेजकर उसे वायरल करने के लिए कहा था. वाट्सएप चैट में ललित ने लिखा था, "प्रोटेस्ट किया हूं, सर्कुलेट करो, जय हिंद." 

 

इनपुट - हनीफ
Live TV

Advertisement
Advertisement