scorecardresearch
 

सुरक्षा चूक: संसद में 3 बार रिक्रिएट हुआ क्राइम सीन... पुलिसकर्मी बने मनोरजंन और सागर

संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी वाले दिन 13 दिसंबर 2023 को एक बार फिर देश के लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया. दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से मेन एरिया में कूद गए और नारेबाजी करते हुए रंगीन धुंआ छोड़ने लगे.

Advertisement
X
संसद पर 2001 में हुए हमले की 22वीं बरसी के दिन फिर सुरक्षा उल्लंघन की गंभीर घटना हुई. (File Photo/PTI)
संसद पर 2001 में हुए हमले की 22वीं बरसी के दिन फिर सुरक्षा उल्लंघन की गंभीर घटना हुई. (File Photo/PTI)

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की जांच का आदेश देने के कुछ दिनों बाद, सीआरपीएफ महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता वाली एक जांच समिति ने तीन मौकों पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया. जांच टीम ने घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ भी की और पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस से उनकी संख्या के संबंध में डेटा मांगा. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि अनीश दयाल सिंह ने अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के आईजी रैंक के अधिकारियों, दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग के एक जेसीपी-रैंक के अधिकारी के साथ मामले की जांच कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा, 'सीआरपीएफ डीजी और जांच समिति के अन्य सदस्यों ने पहली बार 15 दिसंबर को संसद परिसर का दौरा किया था. जांच टीम ने सभी सुरक्षा कर्मियों को अपने निर्धारित ड्यूटी स्थानों पर जाने के लिए कहा, जबकि दो अधिकारियों ने घुसपैठियों सागर शर्मा और मनोरंजन डी की भूमिका निभाई'.

जांच टीम ने संसद में रिक्रिएट किया क्राइम सीन 

सूत्रों के मुताबिक, 'जांच समिति के सदस्यों ने कुछ नोट्स लिए. संसद की सुरक्षा में चूक के लिए लोकसभा सचिवालय द्वारा निलंबित किए गए 8 सुरक्षाकर्मियों को सीन रिक्रिएशन में नहीं बुलाया गया था, लेकिन जांच समिति आने वाले दिनों में उनके बयान दर्ज कर सकती है. जांच कमेटी के सभी आईजी रैंक के अधिकारी 16 दिसंबर को फिर संसद परिसर में आए और दोबारा सीन क्रिएट किया. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की और संसद की सुरक्षा के लिए लगे उपकरणों की भी जांच की. जांच समिति के सदस्यों ने सोमवार को भी इस अभ्यास का पालन किया'.

Advertisement

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में 6 आरोपी अरेस्ट

बता दें कि संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी वाले दिन 13 दिसंबर 2023 को एक बार फिर देश के लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया. दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से मेन एरिया में कूद गए और नारेबाजी करते हुए रंगीन धुंआ छोड़ने लगे. इसी दौरान संसद परिसर के बाहर भी नारेबाजी करते और धुंआ छोड़ते हुए एक युवक और एक महिला को सुरक्षा​ कर्मियों ने पकड़ा. मौके पर मौजूद दो अन्य आरोपी फरार हो गए. 

आरोपियों पर IPC और की UAPA धाराओं में FIR

बाद में पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया. इस पूर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिनकी पहचान क्रमश: सागर शर्मा और मनोरंजन डी (लोकसभा कक्ष में ​हंगामा करने वाले), अमोल शिंदे और नीलम देवी (संसद परिसर के बाहर हंगामा करने वाले), ललित झा और महेश कुमावत (मौके से फरार ​होने वाले) के रूप में हुई है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 120बी, 452, 153, 186, 353 और यूएपीए की धाराओं 16 और 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement