scorecardresearch
 

'प्रोटेस्ट किया हूं, सर्कुलेट करो...', संसद कांड का वीडियो लोगों को भेज रहा था ललित झा

सौरव चक्रवर्ती नाम के युवक ने आजतक से बात करते हुए बताया कि वो ललित से फेसबुक के जरिए मिला था और 14 मई, 2023 से उसे जानता था. सौरव ने बताया कि ललित ने ऐसी किसी घटना के बारे में कभी कोई हिंट नहीं दिया था. 

Advertisement
X
ललित झा ने दूसरे लोगों को भेजे हंगामे के वीडियो
ललित झा ने दूसरे लोगों को भेजे हंगामे के वीडियो

संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की एक वाट्सएप पोस्ट सामने आई है, जिसमें उसने पश्चिम बंगाल के एक युवक को संसद में प्रदर्शन का वीडियो भेजकर उसे वायरल करने के लिए कहा था. वाट्सएप चैट में ललित ने लिखा था, "प्रोटेस्ट किया हूं, सर्कुलेट करो, जय हिंद." 

Advertisement

संसद में कलर स्प्रे के बाद तेजी से धुआं फैलने लगा था

सौरव चक्रवर्ती नाम के युवक ने आजतक से बात करते हुए बताया कि वो ललित से फेसबुक के जरिए मिला था और 14 मई, 2023 से उसे जानता था. सौरव ने बताया कि ललित ने ऐसी किसी घटना के बारे में कभी कोई हिंट नहीं दिया था. 

पांच राज्य, 6 आरोपी और संसद में रंगीन धुआं... किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं स्प्रे कांड?

सौरव ने बताया, "मैं इस एनजीओ में नहीं हूं. हम फेसबुक पर मिले थे. वह मेरी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक और कमेंट करता था. वह मुझे फेसबुक पोस्ट पर सपोर्ट करता था. हमने इसी तरह एक-दूसरे को जानना शुरू किया." 

'बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई संसद की सुरक्षा में चूक', राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

ललित झा सामाजिक न्याय और कल्याण को लेकर बात करता था. उसने मुझे कभी इस तरह की किसी योजना के बारे में नहीं बताया और न ही संकेत दिया. सौरव ने कहा कि अगर यह 1947 से पहले होता तो मैं इसका समर्थन कर सकता था क्योंकि यह विदेशी शासन के अधीन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब यह अनावश्यक था. 

Advertisement

ललित से मेरी मुलाकात कोलकाता में दो रैलियों के दौरान हुई थी. उसने मुझे यूपी में एक रैली के दौरान मदद की थी. वह मदद करने वाला शख्स है.

 कहां-कहां के रहने वाले हैं आरोपी?

संसद में 13 दिसंबर के दिन हंगामा करने वाले पांच आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहना वाला है. मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. नीलम हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की रहने वाली है. अमोल शिंदे  लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाला है. इसके अलावा, एक्‍पोर्ट कंपनी में ड्राइवर विशाल शर्मा हरियाणा और ललित झा बिहार का रहने वाला है. सूत्रों का कहना है कि ललित झा इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है.

Live TV

Advertisement
Advertisement