दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और फेसबुक पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' के एक्सेस के लिए मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) को पत्र लिखा है. आरोपी भगत सिंह फैन क्लब पेज के जरिए ही एक दूसरे से मिले थे. इसे हाल ही में डिलीट भी कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों के बैंक खाते की डिटेल भी इकट्ठा की है. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि 13 दिसंबर को सेंधमारी के लिए उन्हें कहीं से पैसे तो नहीं मिले हैं.
दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने रविवार को आरोपियों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए और उनके घरों की तलाशी ली. इस दौरान आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी भी एकत्र की गई. सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के जिंद से आरोपी नीलम और लखनऊ से सागर शर्मा की बैंक पासबुक जब्त की गईं.
दिल्ली पुलिस काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने आरोपी व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा को पत्र लिखा है और फेसबुक पेज 'भगत सिंह फैन पेज' के सदस्यों की संख्या और अन्य जानकारी मांगी है.
'भगत सिंह फैन पेज' को आरोपियों ने बनाया था और बाद में डिलीट कर दिया. सूत्रों ने बताया कि मेटा से आरोपियों की व्हाट्सएप चैट मांगी गई है, क्योंकि आरोपियों ने मोबाइल फोन जला दिए. पुलिस के अनुसार, संसद सुरक्षा उल्लंघन की साजिश के मास्टरमाइंड ललित झा ने राजस्थान के नागौर में अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था और अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन जला दिए. ललित झा संसद के बाहर के प्रदर्शन के वीडियो को बनाकर फरार हो गया था.
बाद में पुलिस ने ललित की निशानदेही पर टूटे और जले हुए मोबाइल फोन के टुकड़े बरामद किए. इन हिस्सों को फोरेंसिक विभाग में यह देखने के लिए भेजा गया है कि क्या इनसे डेटा रिकवर किया जा सकता है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है.