लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवकों ने जिन सांसद के पास पर संसद में एंट्री की थी, विपक्ष उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है. इस बीच बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वो देशभक्त हैं या देशद्रोही.
इस घटना की जांच के बारे में उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाफ लगाए गए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोपों पर फैसला भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ देंगे. बता दें कि लोकसभा में जिन युवकों ने हंगामा मचाया था और येलो गैस छोड़ी थी, वो 13 दिसंबर को प्रताप सिम्हा के कार्यालय की सिफारिश पर जारी हुए पास के जरिए ही संसद में दाखिल हुए थे.
'घटना के पीछे कौन, क्या मंसूबे...' संसद में हुई सुरक्षा चूक पर PM मोदी का पहला रिएक्शन
देशद्रोही है या देशभक्त? जनता तय करेगी: प्रताप सिम्हा
बीजेपी सांसद ने कहा, “प्रताप सिम्हा देशद्रोही है या देशभक्त? मैसूर की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मगिरि पर विराजमान देवी मां कावेरी, कर्नाटक में मेरे पाठक प्रशंसक जो बीते 20 साल से मेरा लिखा हुआ पढ़ रहे हैं और जिन्होंने मेरा 9 साल का काम देखा है. देश, धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर मेरा व्यवहार देखा है. वे अप्रैल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वोट के जरिए अपना फैसला सुनाएंगे.”
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े 8 लोग सस्पेंड, 24 घंटे में तीसरा बड़ा एक्शन
पत्रकारों से बात करते हुए सिम्हा ने कहा, “जनता ही फाइनल फैसला सुनाएगी. वे तय करेंगे कि मैं देशद्रोही हूं या देशभक्त. मैं इसे उनके निर्णय पर छोड़ता हूं. मेरे पास इसके अलावा कहने के लिए कुछ नहीं है."
विपक्ष ने सिम्हा के खिलाफ किया था प्रदर्शन
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद कांग्रेस और कुछ संगठनों ने सिम्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. घटना के बारे में पूछे जाने पर और क्या पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया था, सिम्हा ने केवल इतना कहा, "मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने कहा. मेरे पास इस पर कहने के लिए और कुछ नहीं है."
संसद में सुरक्षा चूक: उस ढाबे पर पहुंची दिल्ली पुलिस जहां ललित झा ने बिताई रात, यहीं जलाए थे मोबाइल
मैसूर-कोडागु सीट से दो बारे के सांसद हैं सिम्हा
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा था कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच के तहत सिम्हा का बयान दर्ज किया गया है. पत्रकार से नेता बने प्रताप सिम्हा मैसूर-कोडागु लोकसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा के लोकसभा सदस्य चुने गए हैं.