scorecardresearch
 

स्पीकर की चाय पार्टी का विपक्ष ने किया बायकॉट, बोले- हमारे सांसदों पर FIR, बोलने का मौका तक नहीं

संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. इस बीच स्पीकर द्वारा आयोजित टी पार्टी का विपक्षी दलों ने बॉयकॉट करने का फैसला किया है. विपक्ष का यह कहना था कि जब हमारे सांसद पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं और हमें बोलने का मौका नहीं मिल रहा है तो ऐसी चाय पार्टी में शामिल होने का क्या मतलब है.

Advertisement
X
INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-PTI )
INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो-PTI )

संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो वहीं आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए बयान को लेकर विपक्ष ने विजय चौक पर प्रोटेस्ट किया.

Advertisement

विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा, डीएमके, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और लेफ्ट जैसी समान विचारधारा वाली पार्टियों ने हिस्सा लिया. वहीं लोकसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर की अनौपचारिक चाय पार्टी में शामिल होने से भी इंकार कर दिया.

विपक्ष ने टी पार्टी के किया किनारा
दरअसल, संसद भवन में गुरुवार को हुई हाथापाई मामले में दिल्ली पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसे लेकर विपक्ष भड़का हुआ है.  विपक्षी दलों का यह कहना था कि जब हमारे सांसद पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं और हमें बोलने का मौका नहीं मिल रहा है तो ऐसी चाय पार्टी में शामिल होने का क्या मतलब है.

यह भी पढ़ें: Parliament Live: लोकसभा अनिश्चितकाल तक स्थगित, स्पीकर की नसीहत- संसद की गरिमा सामूहिक जिम्मेदारी

Advertisement

गुरुवार को जमकर हुआ था हंगामा
इससे पहले गुरुवार को डॉ. बी. आर. आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सांसदों के बीच हुई ‘‘धक्का मुक्की’’ में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश से सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए. भाजपा ने राहुल गांधी पर भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया.

कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उसके प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ ‘‘धक्का मुक्की’’ की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसदों ने उनसे घटना की जांच का आदेश देने को कहा.

यह भी पढ़ें: बैग पॉलिटिक्स... BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने अब प्रियंका गांधी को दिया 1984 लिखा बैग, VIDEO

Live TV

Advertisement
Advertisement