संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दूसरे हफ्ते का पहला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर् को चीन मुद्दे पर लोकसभा में बयान देना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रस्ताव पेश किया जिसे स्वीकृत कर लिया गया. हंगामे के बीच सदस्य कार्यसूची में अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र पेश कर रहे हैं. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी है. सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे के कारण कार्यवाही 3 दिसंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. नारेबाजी के बीच संसद की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही आसन की ओर से कुछ विषयों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी गई और ये बताया गया कि स्पीकर ने किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी है.
राज्यसभा में हंगामे को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर भड़क गए. सभापति ने कहा कि हमने देश की जनता के नाम पर, संविधान के नाम पर सदन चलने देने की अपील की लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया. यह रवैया ठीक नहीं है. इसी बीच विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
अडानी और संभल मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि प्रश्नकाल आपका समय है. इसे चलने दें लेकिन सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. हंगामे के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दिया.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करा दी. लोकसभा में अंबिका जी लक्ष्मी ने सवाल पूछा जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने दिया.
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने यूपी के संभल में हुई हिंसा और अजमेर दरगाह विवाद को लेकर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. तमिलनाडु के सांसद टीआर बालू ने भी सूबे के कई जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
शीतकालीन सत्र के छठे दिन भी कांग्रेस अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने अडानी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. कांग्रेस के ही सांसद अमर सिंह ने भी राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज चीन मुद्दे पर संसद में बयान देंगे. विदेश मंत्री लोकसभा में बोलेंगे.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र के पहले हफ्ते की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. आज से शीतकालीन सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है और दूसरे हफ्ते की कार्यवाही के भी हंगामेदार रहने के आसार हैं. शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है.