scorecardresearch
 

Parliament LIVE: चुनाव सुधार बिल लोकसभा में पास, सदन स्थगित

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का गतिरोध खत्म करने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें विपक्षी सांसद नहीं पहुंचे हैं. दूसरी तरफ लोकसभा में आज आधार-वोटर कार्ड लिंक और चुनाव सुधारों से जुड़ा बिल पास हो गया.

Advertisement
X
राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा
राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा

संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी हंगामा जारी है. आज संसद का गतिरोध खत्म करने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें विपक्षी सांसद नहीं पहुंचे हैं. इसके बाद लोकसभा में चुनाव सुधार से संबंधित विधेयक पेश किया गया, जिसे हंगामे के बीच लोकसभा में पास भी करा लिया गया.

Advertisement

Parliament Winter Session Updates

- चुनाव सुधार बिल Election Laws (Amendment) Bill, 2021 लोकसभा में पास हो गए हैं. इसके साथ ही सदन 21 दिसंबर यानी कल तक के लिए स्थगित हुआ.

- विपक्षी दल आज सरकार द्वारा बुलाई गई मीटिंग में नहीं पहुंचे. इसपर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी. वह बोले कि बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभापति के आदेश और विपक्ष बार-बार कह रहा था इसलिए आज बैठक बुलाई थी. लेकिन दुर्भाग्य की बात है​​ कि वो बैठक तक के लिए नहीं आए.

- चुनाव सुधार बिल लोकसभा में पेश हुआ. किरण रिजिजू ने बिल पेश किया. बिल पेश होने पर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हुई.

कोरोना वैक्सीन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री - बढ़ेगी वैक्सीन बनाने की क्षमता

Advertisement

राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना वैक्सीन पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है, अभी 17 करोड़ डोज़ उपलब्ध हैं. आज भारत की क्षमता प्रति माह 31 करोड़ डोज़ बनाने की है. अगले 2 महीनों में यह बढ़कर 45 करोड़ डोज़ प्रति माह हो जाएगी.

राहुल गांधी बोले - सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी 

संसद में जारी गतिरोध पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है. वह बोले कि विपक्ष लखीमपुर मामले पर चर्चा करना चाहता है. राहुल बोले कि वह लद्दाख की आवाज संसद में उठाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं करने दिया गया.

इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित हो गई. वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

संसदीय कार्य मंत्री की बैठक में नहीं आए विपक्षी सांसद

सरकार द्वारा आज राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर बैठक बुलाई गई थी. इसमें विपक्षी सांसदों को भी न्योता दिया गया था. लेकिन विपक्ष मीटिंग में शामिल नहीं हुआ. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई बैठक पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिर्फ 4 पार्टियों को बुलाकर अगर विपक्ष के सभी नेताओं को नहीं बुलाएंगे तो क्या संदेश जाएगा? ये विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने की साजिश है. हमने पत्र लिखा है कि सर्वदलीय बैठक बुलाओ.

Advertisement

सभी पार्टियों को मीटिंग में क्यों नहीं बुलाया गया? इसपर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि निलंबित सांसदों का मुद्दा है इसलिए हम निलंबित पा​र्टियों के नेताओं के साथ बात करके हल निकालना चाहते थे. प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि बायकॉट करने की ये क्या नई परंपरा है.

पीएम मोदी ने की अहम बैठक

शीतकालीन सत्र के आज के सेशन के शुरू होने से पहले सरकार की रणनीति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की.

 

Advertisement
Advertisement