गुरुवार को संसद भवन परिसर में हुई धक्का-मुक्की में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो सांसद घायल हो गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत इस धक्का-मुक्की में घायल हुए हैं. दोनों ही सांसदों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धक्का-मुक्की की ये घटना संसद भवन के मकरद्वार पर उस वक्त हुई, जब बीजेपी और एनडीए के सांसद कांग्रेस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान क्या हुआ था, ये घायलों ने भी बताया है.
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने घटना को लेकर कहा है, "मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद मेरे ऊपर गिर पड़ा. इससे मैं नीचे गिर पड़ा."
अस्पताल ले जाए जाते वक्त प्रताप सारंगी ने सीधे-सीधे राहुल गांधी पर सांसदों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने धक्का दिया." वहीं, मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है.
'बेहोशी की हालत में...'
धक्का-मुक्की में घायल हुए मुकेश राजपूत ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा, "हम लोग खड़े थे. राहुल गांधी सीधे चले आए, जबकि वह किनारे से भी निकल सकते थे. वहां से भी रास्ता था. वह सामने से आए और धक्का देते हुए आगे बढ़ गए. हम सीढ़ी पर खड़े थे. धक्का लगा तो हम लोग पीछे की तरफ गिर गए." बीजेपी सांसद ने कहा कि सारंगीजी नीचे थे. हम लोग सारंगीजी के ऊपरी तरफ खड़े थे.
कानपुर से बीजेपी के ही सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, "राहुल गांधी आ रहे थे और उनके साथ काफी भीड़ थी. मुझे भी धक्का लगा, लेकिन संभल गया. हमारे साथ मुकेश राजपूत थे, वो गिर गए. मुकेश उठ नहीं पा रहे थे, बेहोशी की हालत में थे. बड़ी मुश्किल से उन्हें उठाया और खड़ा किया. उनके सिर में चोट आई थी. अस्पताल में भर्ती किया गया है, मुझे लगता है सिर पर गंभीर चोट आई है."
यह भी पढ़ें: 'मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', धक्काकांड में राहुल गांधी पर महिला सांसद का आरोप, धनखड़ बोले- मेरे पास रोते हुए आईं
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा
संसद भवन परिसर में धक्का-मुक्की की इस घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान सहित कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों सांसदों से बात की है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्पीकर को पत्र लिखकर राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की शिकायत की गई है. राहुल गांधी ने घटना को लेकर कहा है कि सब कैमरे में कैद है. सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का दिया. हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते.