scorecardresearch
 

अडानी मामले पर संसद से सड़क तक विपक्ष का हंगामा, अब केंद्र सरकार ने दिया ये बयान

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट जारी है. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का अडानी समूह से कोई भी लेना देना नहीं है.

Advertisement
X
संसदीय कार्य मंत्री ने अडानी मामले में बड़ा बयान दिया है (फोटो- Pralhad Joshi Facebook)
संसदीय कार्य मंत्री ने अडानी मामले में बड़ा बयान दिया है (फोटो- Pralhad Joshi Facebook)

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट जारी है. उधर, विपक्ष भी इस रिपोर्ट और अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. लिहाजा विपक्ष का संसद से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का अडानी समूह से कोई भी लेना देना नहीं है.

Advertisement

दरअसल, संसद का बजट सत्र चल रहा है. लेकिन सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. विपक्षी सांसद संसद में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा का दोपहर का सत्र फिर से शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग जारी रखी, वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने और सदन के कामकाज को चलने देने का आग्रह किया.

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि संसद सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है, क्योंकि विपक्ष PM मोदी से जुड़े अडानी मुद्दे पर जांच संसदीय पैनल (JPC) की मांग कर रहा है. क्योंकि इस मामले में करोड़ों भारतीयों की बचत खतरे में है. लेकिन सरकार कह रही है कि सांसद जनता के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. इस महाघोटाले से पिछले कुछ दिनों में लोगों के करोड़ों रुपए डूबे, उसका क्या?

Advertisement

इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि सरकार का अडानी ग्रुप से कोई भी लेना देना नहीं है. 

क्या है विपक्ष की मांग

विपक्षी दलों के सांसद संसद में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और इसमें अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोप पर चर्चा, इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने और एलआईसी, स्टेट बैंक में जमा लोगों के पैसे की सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर वित्त मंत्री की ओर से जवाब की मांग कर रहे हैं.

एक दिन पहले भी संसद में हंगामे के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि गौतम अडानी को जेपीसी के सामने पेश किया जाए. उन्होंने आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी जिसमें संसद के भीतर विपक्ष की रणनीति पर मंथन किया गया.

पीएम मोदी ने की थी मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी. पीएम मोदी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. पीएम की इस बैठक में संसद में सत्ता पक्ष की रणनीति पर मंथन किया गया.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement