संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसके बाद सोमवार शाम केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और वी मुरलीधरन ने आगामी बजट सत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत की.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सभी दलों की वर्चुअल मीटिंग में 25 पार्टियों ने हिस्सा लिया और इसमें बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इस सत्र में सभी दलों को बोलने का मौका दिया जाएगा.
वहीं, पेगासस स्पाईवेयर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि Pegasus के मुद्दे पर खुद विपक्षी पार्टियां ही सुप्रीम कोर्ट गई थीं. यह मामला अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. ऐसे में इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. इस सत्र में बजट पर ही होगी चर्चा, बाकी अंतिम फैसला स्पीकर का रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सत्र में 12 घंटे बजट पर जबकि 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.
अब माना जा रहा है कि विपक्ष की मांग के बावजूद पेगासस मुद्दे पर बजट सत्र के पहले हिस्से में चर्चा नहीं होगी. मौजूदा सत्र में सिर्फ बजट और राष्ट्रपति अभिभाषण के लिए किया गया चर्चा का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होकर 8 अप्रैल तक चलेगा.