scorecardresearch
 

Budget Session: पेगासस मुद्दे पर नहीं होगी चर्चा, सिर्फ बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल पाएंगे विपक्षी दल

Budget Session 2022: केंद्र के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि पेगासस स्पाईवेयर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ही चर्चा होगी.

Advertisement
X
ऑल पार्टी मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अर्जुनराम मेघवाल.
ऑल पार्टी मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अर्जुनराम मेघवाल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी
  • सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 25 दलों के नेता

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसके बाद सोमवार शाम केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और वी मुरलीधरन ने आगामी बजट सत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत की. 

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सभी दलों की वर्चुअल मीटिंग में 25 पार्टियों ने हिस्सा लिया और इसमें बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इस सत्र में सभी दलों को बोलने का मौका दिया जाएगा. 

वहीं, पेगासस स्पाईवेयर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि Pegasus के मुद्दे पर खुद विपक्षी पार्टियां ही सुप्रीम कोर्ट गई थीं. यह मामला अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. ऐसे में इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. इस सत्र में बजट पर ही होगी चर्चा, बाकी अंतिम फैसला स्पीकर का रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सत्र में 12 घंटे बजट पर जबकि 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. 

Advertisement

अब माना जा रहा है कि विपक्ष की मांग के बावजूद पेगासस मुद्दे पर बजट सत्र के पहले हिस्से में चर्चा नहीं होगी. मौजूदा सत्र में सिर्फ बजट और राष्ट्रपति अभिभाषण के लिए किया गया चर्चा का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होकर 8 अप्रैल तक चलेगा.

 

Advertisement
Advertisement