ईडी की विशेष अदालत ने पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है. उन्हें 7 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरा होने के बाद दोनों को शनिवार को वर्चुअल मोड पर अदालत के समक्ष पेश किया गया. सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी ने जज से कहा कि उनकी तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
बीमारी का दिया हवाला
गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, 'मैं शारीरिक रूप से खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहा हूं. मुझे उचित इलाज की जरूरत है. मेरे स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त सुविधा और जरूरी दवाओं की आवश्यकता है.
अर्पिता मुखर्जी ने भी कोर्ट से मांगी जमानत
पार्थ चटर्जी ने कहा, जेल के अंदर उनका सही इलाज संभव नहीं है. एक अन्य आरोपी अर्पिता मुखर्जी ने भी कोर्ट से कहा, वह भी स्वस्थ महसूस नहीं कर पा रही हैं. अर्पिता ने अदालत से कहा कि जेल में उनके लिए सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं.
अर्पिता मुखर्जी ने कहा, 'मैं स्वस्थ नहीं हूं, मुझे मेडिकल चेकअप की जरूरत है. मुझे कुछ जरूरी दवा और कुछ मेडिकल टेस्ट कराना है. मैं अभी जहां हूं, वहां ये व्यवस्था उपलब्ध नहीं है.' पार्थ चटर्जी के वकील ने भी अदालत से आग्रह किया कि उनके क्लाइंट को जमानत दी जाए, जिसका प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने विरोध किया.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज हो गई. इसके बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 30 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई.
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी
अर्पिता बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं, हालांकि उन्होंने बेहद कम समय के लिए काम किया था. अपने फिल्मी कॅरियर में अर्पिता ने ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल का करैक्टर कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था.
इनपुट राजेश साहा