scorecardresearch
 

अर्पिता मुखर्जी के बाद पार्थ चटर्जी के पर्सनल सेक्रेटरी ED के रडार पर, पूछताछ के लिए बुलाया

पं. बंगाल में अर्पिता मुखर्जी के बाद पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने सुकांत आचार्य को टीचर भर्ती घोटाले को लेकर सुबह 11 बजे पेश होने के लिए समन जारी किया है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पं. बंगाल में अर्पिता मुखर्जी के बाद पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने सुकांत आचार्य को टीचर भर्ती घोटाले को लेकर सुबह 11 बजे पेश होने के लिए समन जारी किया है. 

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को टीचर भर्ती घोटाले में कोलकाता के आसपास तीन जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से ईडी को करीब 29 करोड़ कैश (28.90 करोड़ रुपए) और 5 किलो सोना मिला. ईडी की टीम को ये पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा था. चौंकाने वाली बात ये है कि अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था. 

मोनालिसा भी ईडी की रडार पर

पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की एक और करीबी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं. जानकारी के मुताबिक, काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में बंगला की प्रोफेसर मोनालिसा दास तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी हैं. भाजपा नेता दिलीप घोष ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी की करीबी मोनालिसा के नाम पर 10 फ्लैट रजिस्टर्ड है. वह बांग्लादेश से भी जुड़ी हुई है. 

Advertisement

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी हो चुके हैं गिरफ्तार

ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था. अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. 5 दिन पहले ही ईडी को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे. ईडी ने अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. 

TMC विधायक से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी

शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही ईडी ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से भी पूछताछ की थी. भट्टाचार्य के भी इस घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने की जानकारी सामने आई थी. ईडी ने बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के राजडांगा और बेलघरिया में कई ठिकानों पर छापे मारे, ये प्रॉपर्टियां कथित रुप से अर्पिता मुखर्जी की हैं. 

 

Advertisement
Advertisement