scorecardresearch
 

पार्थ चटर्जी पर बड़ा एक्शन, मंत्री पद छीनने के बाद ममता बनर्जी ने TMC के सभी पदों से भी हटाया

पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ममता बनर्जी ने पार्थ को TMC पार्टी से जुड़े सभी पदों से हटा दिया है. वह तबतक पार्टी से सस्पेंड रहेंगे जबतक जांच चल रही है. मंत्री पद से उनको पहले ही हटाया जा चुका है. शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी का नाम आया है. दोनों को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी ने पार्टी से निकाला
पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी ने पार्टी से निकाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्थ चटर्जी फिलहाल ममता सरकार में उद्योग मंत्री थे
  • TMC पर दबाव था कि वह पार्थ चटर्जी पर एक्शन ले

पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर ममता सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. दोपहर में उनको मंत्री पद से हटाया गया था. अब शाम को उनको TMC पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया. पश्चिम बंगाल से जुड़े शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC recruitment scam) में पार्थ चटर्जी का नाम आया था. पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे. जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

अब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'पार्थ चटर्जी को TMC से सस्पेंड किया गया है. महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बाकी तीन पदों से उनको हटा दिया गया है. उनको जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड किया गया है. अगर वह दोषी नहीं पाये जाते हैं तो उनकी पार्टी में वापसी होगी.'

इससे पहले बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से आदेश जारी हुआ था. बताया गया था कि पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है. इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है.

करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर भी पड़े थे छापे

पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी के पकड़े जाने के बाद हुई थी. अर्पिता के घर पर मारे गये छापे में 20 करोड़ के करीब रुपये कैश मिला था.

Advertisement

इसके बाद बुधवार को अर्पिता के दूसरे घर पर छापा पड़ा था. इसमें भी 20 करोड़ रुपये करीब कैश मिला था. इसी के साथ-साथ कई किलो सोना भी वहां से बरामद हुआ था. ईडी का मानना है कि यह वही पैसा है जो कि शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले में घूस के तौर पर लिया गया था.

पिछली बार अगर 21 करोड़ 90 लाख मिले थे तो इस बार (बुधवार को) ईडी को 27 करोड़ 90 लाख कैश और 4 करोड़ से ज्यादा का सोना मिला है. 21 जुलाई को जहां ईडी ने डायमंड सिटी के फ्लैट में छापेमारी की थी, वहीं कल बेलघोरिया के फ्लैट में रेड के दौरान काली कमाई का खजाना मिला है.

छापे में क्या-क्या मिला?

- 27 करोड़ 90 लाख कैश
- 6 किलो सोना (आधा-आधा किलो के सोने के 6 कंगन, 3 किलो सोने की बिस्किट)
- सोने का पेन

इस फ्लैट में कहां-कहां पैसे रखे गए थे ये जानकर और देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बेडरूम में, ड्रॉइंग रूम में और टॉयलेट में तो सबसे ज्यादा नोट ठूंसकर रखे गए थे. वॉशरूम के बेसिन के नीचे लॉकर बनाया गया था जिसमें काली कमाई का पैसा रखा था.

ईडी ने जब बुधवार को रेड डाली तो नोटों की बरामदगी से उसकी भी आंखें फटी की फटी रह गईं थीं. पूरी रात नोटों की गिनती चली थी. नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई थीं. ट्रक में 20 बक्से मंगवाए गए. सुबह 4 बजे गिनती खत्म हुई तो ये रकम 27 करोड़ 90 लाख तक जा पहुंची. फिर ट्रक में भरकर इन पैसों को भिजवाया गया.

Advertisement

आज हुई थी कैबिनेट मीटिंग

अब से कुछ देर पहले पश्चिम बंगाल कैबिनेट की बैठक खत्म है. अब ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक फिर से बुलाई है. ये दिलचस्प है क्योंकि कैबिनेट की बैठक आमतौर पर हर दो हफ्ते में एक बार होती है.

 

Advertisement
Advertisement