scorecardresearch
 

विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट, पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह... अंजू के फातिमा बनकर भारत आने के पीछे क्या है कहानी?

पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने और नसरुल्ला से निकाह कर फातिमा बनने वाली अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. इसके बाद वह अपने पति से यह कहकर घर से निकली थी कि सहेली के पास जा रही है. अब अंजू भारत आ चुकी है. वहीं इस मामले पर नसरुल्ला ने कहा कि वह अंजू के लिए कुछ भी कर सकता है. मुझे एक बार हिंदुस्तान आने दो. फिर मैं क्या करता हूं, दिखाऊंगा.

Advertisement
X
अंजू-नसरुल्ला और दोनों का निकाहनामा.
अंजू-नसरुल्ला और दोनों का निकाहनामा.

Anju Nasrullah News: पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाकर नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू की शादी साल 2007 में अरविंद से हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हुए. इसके बाद अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से दोस्ती हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

Advertisement

अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया और पाकिस्तान जाने की सभी कागजी कार्रवाई करके घर से निकल गई. घर से जाते समय अंजू ने पति अरविंद से कहा था कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. इसके बाद वह पाकिस्तान नसरुल्ला के पास पहुंच गई तो मामला दोनों देशों में सुर्खियां बन गया.

अंजू ने पाकिस्तान जाने से पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. इसके बाद पति अरविंद से झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई और नसरुल्ला के पास जाकर इस्लाम अपनाया और फातिमा बनकर निकाह कर लिया.

यह भी पढ़ेंः Anju Returned India: 6 महीने बाद क्यों भारत वापस लौटी अंजू, पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने किया खुलासा

अंजू के पति अरविंद ने इस पूरे मामले को लेकर भिवाड़ी के फूलबाग थाने में एक केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने कहा था कि अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तान जाकर शादी कर ली. उसने अकारण ही मेरा और बच्चों का परित्याग किया है, इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है.

Advertisement

वहीं अरविंद ने शिकायत में नसरुल्ला पर आरोप लगाया कि उसने अंजू को झूठे आश्वासन देकर ख्वाब दिखाए. प्रलोभन दिए और बहला-फुसलाकर पाकिस्तान बुला लिया, जबकि उसे पता था कि अंजू शादीशुदा है, उसके बच्चे भी हैं.

विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट, पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह... अंजू के फातिमा बनकर भारत आने के पीछे क्या है कहानी?
विदेश में नौकरी के नाम पर अंजू ने बनवाया था पासपोर्ट.

पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने और नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू भारत आई तो अंजू के परिवार ने उससे मुंह फेर लिया. अंजू के पति, पिता और बच्चों ने मिलने से इनकार कर दिया है. सभी ने कहा है कि अब अंजू से उन्हें कोई मतलब नहीं है.

अंजू के मामले पर नसरुल्ला ने बातचीत में क्या कहा?

वहीं इस मामले पर जब नसरुल्ला से आजतक ने बातचीत की तो नसरुल्ला ने कहा कि मैं खुद अंजू को लेने भारत आऊंगा. एक सवाल के जवाब में नसरुल्ला ने कहा है कि अंजू के तलाक मामला है, पहले उसको क्लियर करेंगे. अूंज ने कोई गलत नहीं किया है, खुद की मर्जी से किया है.

इसी के साथ जब नसरुल्ला से पूछा गया कि दोबारा वीजा लेने के लिए अप्लाई करेंगे, अंजू कब तक पाकिस्तान वापस जाएगी. इसके जवाब में नसरुल्ला ने कहा कि किसी भी टाइम आ सकती है. मैं अंजू के लिए मर रहा हूं. कुछ भी कर सकता हूं. उसके लिए जो चाहे वो कर सकता हूं. मुझे एक बार हिंदुस्तान आने दो. फिर मैं क्या करता हूं, दिखाऊंगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः क्या पहले से थी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान जाने कि प्लानिंग? Visa की तारीख से शक के घेरे में अंजू

नसरुल्ला ने कहा कि अंजू का उसके हसबैंड और घर वालों से कोई रिलेशन नहीं है. उसके पिता ने कहा ही था कि अब अंजू से कोई रिश्ता नहीं. नसरुल्ला ने कहा कि अंजू अपने बच्चों से मिलेगी, इसके अलावा किसी से नहीं. हिंदुस्तान उसकी कंट्री नहीं है क्या. अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान आना चाहती हैं तो मैं वो भी कर सकता हूं.

सिर्फ पति ही नहीं, बदल दिया नाम-देश-धर्म और खानपान, चौंकाने वाले हैं पाकिस्तान से निकाह कर लौटी अंजू के तेवर

वहीं नसरुल्ला से जब पूछा गया कि जब अंजू पाकिस्तान गई और पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आई तो ये दोनों मामले सुर्खियों में रहे. क्या लगता है कि अब सीमा हैदर को भी पाकिस्तान जाना चाहिए? इसके जवाब में नसरुल्ला ने कहा कि मुझे सीमा हैदर से कोई लेना देना नहीं है. वो जाए या ना जाए, मुझे कोई मतलब नहीं. उसका केस अलग है.

क्या बच्चों को साथ ले जा सकती है अंजू?

अरविंद ने कहा है कि अभी अंजू और उसका तलाक नहीं हुआ है. तलाक की प्रक्रिया में 3 से 5 महीने का समय लगता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए केवल एक महीने की एनओसी मिली है. कानून के जानकारों का कहना है कि तलाक के बाद ही अंजू को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है. ऐसे मामलों में मां बगैर तलाक व कस्टडी के बच्चों को साथ नहीं ले जा सकती.

Advertisement

भिवाड़ी में अरविंद की सोसायटी में अंजू की एंट्री बैन

फिलहाल अंजू के भारत आने के बाद भिवाड़ी में अरविंद की सोसायटी में उसे प्रवेश नहीं देने के लिए कहा गया है. सोसायटी में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अरविंद के फ्लैट पर अनजान लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है. आने जाने वालों से पूछताछ के साथ ही वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. 

भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दीपक सैनी ने कहा है कि इस मामले में जो शिकायत दर्ज है, उसको लेकर जांच की जा रही है. लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जरूरत पड़ी तो अंजू को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. (आंचल गुप्ता इनपुट के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement