scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केसः अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को झटका, कोर्ट से नहीं मिली जमानत

पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह पर लगे आरोपों की प्रकृति और पिछले आपराधिक इतिहास को देखते हुए आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट ने दोपहर में फैसला सुरक्षित रखा, शाम को ऑर्डर सुनाया
  • अगर जमानत मिली तो शब्बीर शाह कश्मीर भाग जाएगाः ED
  • आरोपों की प्रकृति, आपराधिक इतिहास पर जमानत नहींः कोर्ट

दिल्ली की जिला अदालत पटियाला हाउस कोर्ट ने आज गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को जमानत देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह पर लगे आरोपों की प्रकृति और पिछले आपराधिक इतिहास को देखते हुए आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है.

आज ही फैसला सुरक्षित, आज ही फैसला
कश्मीरी अलगाववादी शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज गुरुवार दोपहर ही फैसला सुरक्षित किया था और शाम को फैसला सुना दिया.

इसे भी क्लिक करें --- 'अच्छे बर्ताव पर किडनैपर को मिलनी चाहिए सजा में नरमी', सुप्रीम कोर्ट का आदेश

शब्बीर शाह के वकील ने गुरुवार सुबह कोर्ट को बताया कि उसके मुवक्किल को भारत के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. दरअसल, पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शब्बीर शाह के वकील से अपने मुवक्किल से यह पूछने को कहा था कि क्या उन्हें न्यायपालिका और संविधान पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

ED ने किया था जमानत का विरोध
शब्बीर शाह के वकील ने कहा था कि 30 मुकदमे दर्ज होने के बाद भी वो देश छोड़कर नहीं भागे.

दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया कि अगर जमानत दी गई तो शब्बीर शाह कश्मीर भाग जाएगा और अगर दिल्ली में रहा तो भी कश्मीर घाटी के हालात को अस्थिर करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है.

ईडी की ओर से यह भी कहा गया कि हमने उससे संबंधित एक और संपत्ति की पहचान की है. उसे भी हम जल्द ही अटैच करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement