scorecardresearch
 

बिहार: पटना के पुनपुन में JDU लीडर सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने जाम किया रोड

पटना के पुनपुन में जेडीयू के युवा लीडर सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इम मामले के बाद आक्रोशित लोगों पटना-गया मार्ग जाम कर दिया.

Advertisement
X
पटना में जेडीयू नेता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना में जेडीयू नेता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के पुनपुन में जेडीयू के युवा लीडर सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इम मामले के बाद आक्रोशित लोगों पटना-गया मार्ग जाम कर दिया.

Advertisement

बता दें कि देर रात पुनपुन के एक  शादी समारोह से वापस आते वक्त जेडीयू नेता की हत्या की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र की आरजेडी की प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की. घटना स्थल पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने पहुंच गई है. 

शादी समारोह से वापस आ रहे थे सौरभ

मौके पर पहुंचे एसपी भरत सोनी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे. इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी.

एसपी ने बताया कि गर्दन में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनके साथी मुनमुन घायल हैं और पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.

(इनपुट- सुजीत गुप्ता)
Live TV

Advertisement
Advertisement