बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है पंचमहला थाने में सोनू ने सरेंडर किया है.
मोकामा फायरिंग को लेकर पुलिस के पास जो तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं, उसमें से एक मामले में सोनू को आरोपी बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग के सोनू के अलावा अन्य आरोपी भी सरेंडर कर सकते हैं.
मोकामा फायरिंग मामले में अनंत सिंह और उनके समर्थकों को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है. सोनू के सरेंडर के बाद अनंत सिंह के ऊपर भी पुलिस का दबाव बढ़ सकता है.
क्या है मामला?
बिहार के मोकामा में बुधवार को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.
जलालपुर नौरंगा गांव में फायरिंग की घटना से थाने की दूरी महज 500 मीटर है. पटना जिला के अंदर आने वाला पंचमहला थाना घटनास्थल के बिल्कुल करीब है. वहीं, डुमरा पंचायत के हेमजा गांव में जो फायरिंग की घटना हुई है, वहां से थाने की दूरी महज एक किलोमीटर है.
गैैंगवार के मामले में तीन केस दर्ज
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है, इससे अनंत सिंह की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं. फायरिंग को लोग लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया था कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं.
एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जबकि सोनू मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ. तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है.