बिहार (Bihar) के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसने पंचमहला थाने में सोनू ने सरेंडर किया है. सोनू-मोनू के पिता प्रमोद कुमार ने भी सोनू के सरेंडर करने का दावा किया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि सोनू को गिरफ्तार किया गया है. बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि हमने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. बाकी अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी, जो स्थानीय मुखिया भी हैं, कहती हैं कि हमने अपने बेटे सोनू का सरेंडर करवा दिया है. अनंत सिंह जिन्होंने हमारे घर पर चढ़कर फायरिंग की उनकी गिरफ्तारी कब होगी?
'पूर्व विधायक की गुंडागर्दी...'
पटना के मोकामा में हुई गोलोबारी मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, "बिहार में गिरती कानून व्यवस्था, जमीन हत्या लूट से लेकर के बलात्कार जैसे कई घटनाएं लोगों को बेचैन कर दिया है. इस हफ्ते से आरक्षित गंगवार राजधानी में तांडव से कम नहीं है. इस तरह से पूर्व विधायक ने गुंडागर्दी की, खुलेआम सुशासन को चुनौती देते हुए गोलीबारी हुई."
यह भी पढ़ें: बिहार में गैंगवार: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच इतनी गोलियां चली!
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी, लालू यादव के लड़के हैं. अपने पिताजी से पूछें कि बिहार में उनका कार्यकाल कैसा था. लालू के राज में लोग दिन में अपने घर से निकलने में डरते थे.
'इससे तो अपराधियों के हौंसले...'
आरजेडी एमपी मीसा भारती ने कहा, "बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब है. 70 राउंड गोलियां चल रही हैं लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं करना चाहती है. जिन लोगों ने गोली चलाई, उनको तो सरकार सुरक्षा दे रही है. इससे तो अपराधियों के हौंसले बुलंद ही होंगे."
(एजेंसी के इनपुट के साथ)