scorecardresearch
 

'मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में चाय ना पीएं...,' केरल में विवादित बयान देने वाले नेता पीसी जॉर्ज हिरासत में

केरल में कभी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी जॉर्ज ने कहा था कि मुसलमान अन्य धर्मों के पुरुषों और महिलाओं की नसबंदी करके देश को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. मुसलमान अपनी आबादी बढ़ाने की फिराक में हैं. फिलहाल पीसी जॉर्ज कांग्रेस से बाहर हैं.

Advertisement
X
वरिष्ठ नेता पीसी जॉर्ज. (File Photo)
वरिष्ठ नेता पीसी जॉर्ज. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीसी जॉर्ज 33 साल तक विधायक रहे
  • हिंदू सम्मेलन में 3 दिन पहले बयान दिया था

केरल के सीनियर नेता और पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को तिरुवनंतपुरम फोर्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जॉर्ज ने तीन दिन पहले मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया था. इस घटना के बाद जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को जॉर्ज ने अनंतपुरी में एक हिंदू महासम्मेलन में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में हिंदुओं को नपंसुक बनाने की कोशिश की जा रही है. मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में दूसरे धर्म के लोगों के लिए संदिग्ध ड्रॉप का उपयोग किया जाता है, जो नपुंसकता का कारण बनती है. 

मुस्लिमों रेस्टोरेंट न जाने की बात कही थी

जॉर्ज ने विवादित बयान में कहा था कि मुस्लिम दूसरे धर्म के लोगों को नपुंसक बनाकर देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हिन्दू और क्रिश्चयन महिलाएं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती है जबकि मुस्लिम समाज अपनी आबादी बढ़ा रहा है.

जॉर्ज के बयान के बाद केरल की राजनीति गरमा गई है. डीजीपी अनिल कांत के निर्देश पर फोर्ट पुलिस ने जॉर्ज के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Advertisement

द मुस्लिम यूथ लीग के राज्य महासचिव पीके फिरोस ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अनिल कांत के पास जॉर्ज के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

उन्होंने आगे कहा था कि हिंदू और ईसाई दोनों महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए. जब ​​भी मैं किसी शादी में शामिल होता हूं तो नवविवाहित जोड़े को यह बताता हूं.

केरल में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश

जॉर्ज के बयान के बाद पीके फिरोस ने फेसबुक पर शिकायत शेयर की और कहा कि जॉर्ज ने जानबूझकर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने और केरल में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है.

कांग्रेस से रहा था नाता, 2021 में चुनाव हारे 

पीसी जॉर्ज केरल कांग्रेस के पूर्व नेता रहे हैं. 70 वर्षीय पीसी जॉर्ज ने 33 वर्षों तक राज्य विधानसभा में पुंजर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. 70 साल के जॉर्ज 33 साल तक राज्य विधानसभा में पुंजर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. जॉर्ज ने केरल कांग्रेस छोड़ने के बाद केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का गठन किया था. जॉर्ज 2021 के चुनाव में कभी अपने गढ़ रहे पुंजर से विधानसभा चुनाव हार गए थे. 

पुलिस ने कहा कि पीसी जॉर्ज जिन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था, को तिरुवनंतपुरम लाया जा रहा है. यहां उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

Advertisement

(Report- Rickson)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement