scorecardresearch
 

पेशाब कांडः DGCA के एक्शन के बाद एअर इंडिया ने मानी गलती, बोला- हमारी रिपोर्ट में खामियां थीं

पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
एअर इंडिया
एअर इंडिया

एअर इंडिया की फ्लाट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की घटना पर विमान कंपनी पर शुक्रवार को 30 लाख का जुर्माना लगाया गया. एअर इंडिया ने डीजीसीए के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वीकार किया है कि हमारी तरफ से जो बातें बताई गई थीं, उनमें खामियां थीं. हम उन खामियों को दूर करने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं.

Advertisement

एअर इंडिया ने बयान में कहा कि हम डीजीसीए के आदेश का आकलन कर रहे हैं. हम स्वीकार करते हैं कि हमारी तरफ से चूक हुई है और इसे सुलझाने के लिए हम उचित कदम उठा रहे हैं. इसके साथ ही हम हमारे क्रू मेंबर्स को और जागरूक करेंगे और यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाओं से जुड़ी अपनी नीतियों को और दुरुस्त करेंगे.

बता दें कि डीजीसीए ने एअर इंडिया पर नागरिक उड्डयन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा पायलट-इन कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

पायलट पर यह कार्रवाई विमान नियम 1937 के नियम 141 और लागू DGCA के नागरिक उड्डयन नियमों के तहत अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहने पर की है. इसके अलावा एयर इंडिया की उड़ान सेवाओं में निदेशक पर तीन लाख रुपये का फाइन लगाया है.

Advertisement

DGCA ने एयर इंडिया को भेजा था नोटिस

मामले में पीड़ित महिला ने एयर इंडिया पर समय रहते एक्शन न करने और कंप्रोमाइज कराने का आरोप लगाया था, जिसके बाद DGCA ने एयर इंडिया पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

इसके बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया से कहा है कि आपके खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए. आपने अपना दायित्व ठीक तरह से नहीं निभाया है, लेकिन फिर भी न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए आपको जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया जाएगा. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

महिला ने क्रू मेंबर की शिकायत भी की थी

महिला यात्री ने अपनी शिकायत में लिखा था, “मैं फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं. यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है. उड़ान के दौरान, दोपहर के भोजन के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी. जब मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री उनकी सीट पर आया और उसने पेशाब कर दी.

दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माना. उन्होंने एआई केबिन क्रू को इस घटना के प्रति असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा कि क्रू ने उन्हें केवल कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई."

Advertisement

7 जनवरी को बेंगलुरु से अरेस्ट हुआ था आरोपी

पिछले साल 26 नवंबर को न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था.

जानकारी के मुताबिक, घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट किया था.पुलिस ने उसके खिलाफ 354,294,509,510 IPC के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement