scorecardresearch
 

Merry Christmas 2022: केरल से बंगाल तक क्रिसमस की धूम, आधी रात को गिरिजाघरों में हुई प्रार्थना

क्रिसमस पर देशभर के गिरिजाघरों में सेलिब्रेशन के शानदार नजारे दिखाई दिए. कोलकाता, बेंगलुरु समेत देशभर के अलग-अलग गरिजाघरों में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया.

Advertisement
X
क्रिसमस की रात सेलिब्रेशन की यह तस्वीर मुंबई के माहिम में स्थित सेंट माइकल चर्च की है. (फोटो-एजेंसी)
क्रिसमस की रात सेलिब्रेशन की यह तस्वीर मुंबई के माहिम में स्थित सेंट माइकल चर्च की है. (फोटो-एजेंसी)

प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन की खुशी के मौके पर मनाए जाने वाले क्रिसम के त्योहार की केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र सहित देशभर में धूम रही. इस दौरान शनिवार को आधी रात के समय देश के अलग-अलग गिरिजाघरों में ईसाई समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और सामूहिक प्रार्थना में शिरकत की. बेंगलुरु, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और कोलकाता के गिरिजाघरों में प्रेयर के दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद रहे.

Advertisement

क्रिसमस पर इकट्ठे हुए लोगों ने ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया. इस दौरान केक काटकर खुशियां मनाई गईं. क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों में कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं. इस दौरान चर्च कई तरह की लाइट्स से सजाया गया था. 

क्रिसमस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अलग ही नजारा देखने को मिला. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्रिसमस के मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोजरी चर्च पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईसाई समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की और लोगों को क्रिसमस की बधाई भी दी.

अमेरिका

केरल में क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों में विशेष सजावट की गई थी. प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम में क्रिसमस के मौके पर सेंट जोसेफ मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल चर्च में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के दूर-दराज के इलाकों से भी लोग पहुंचे थे. क्रिसमस की आधी रात को चर्च में प्रार्थना हुई और लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाई दी.

Advertisement

अमेरिका

आईटी हब कही जाने वाली कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी क्रिसमस का क्रेज देखा गया. बेंगलुरु में क्रिसमस के मौके पर सेंट जॉन्स चर्च में देर रात विशेष प्रार्थना हुई. प्रार्थना में शामिल होने आए लोगों ने क्रिसमस के मौके पर जमकर सेलिब्रेशन किया. 

अमेरिका

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में क्रिसमस के मौके पर माहिम के सेंट माइकल चर्च में सामूहिक प्रार्थना की गई. बता दें कि सेंट माइकल चर्च मुंबई के सबसे पुराने कैथोलिक चर्चों में से एक है. यह मुंबई में सबसे पुरानी मौजूदा पुर्तगाली इमारतों में भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement