scorecardresearch
 

देश में अब तक 18-44 उम्र वालों को लगी 5.5 करोड़ वैक्सीन, जानें टीकाकरण की रफ्तार का रिपोर्ट कार्ड

देशभर में अगर 18 से 44 साल के लोगों की बात करें तो इस वर्ग में अब तक 5.5 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. अकेले शनिवार के दिन 20.49 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. 

Advertisement
X
18-44 वर्ग के लोगों का भी हो रहा है टीकाकरण (फाइल फोटो)
18-44 वर्ग के लोगों का भी हो रहा है टीकाकरण (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 जनवरी से लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन
  • अभी तक कुल 27.62 करोड़ वैक्सीन डोज लगी
  • 18 से ऊपर के लोगों को 1 मई से लग रही वैक्सीन

देश में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. तब से लेकर अभी तक कुल 27.62 करोड़ वैक्सीन लग चुकी है. 1 मई से देश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन देना शुरू किया गया, तब से लेकर अब तक इस आयु वर्ग में 5.5 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Advertisement

देश में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन के राष्ट्रव्यापी प्रोग्राम को 19 जून को 155 दिन पूरे हो चुके हैं. 19 जून यानी शनिवार के दिन पूरे देश में 33 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों पर आधारित है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 19 जून की शाम 7 बजे तक देश में कुल 27.62 करोड़ (27,62,55,304) वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन को झटका, सुई के डर से 10% लोग नहीं लगवा रहे हैं टीका

अगर बात 18-44 वर्ग के लोगों की करें तो इस वर्ग में अब तक 5.5 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. 20,49,101 लोगों को तो शनिवार के दिन ही पहली डोज लगाई जा गई है, जबकि 78,394 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. 

आपको बता दें कि देश में तीसरे चरण की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई थी जिसमें 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हुई थी. इसके बाद 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. 

Advertisement

असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जिन्होंने अपने यहां 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है.

 

Advertisement
Advertisement