scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 7 लोग मारे गए, ताश के पत्तों की तरह बिखरी इमारत

पश्चिम बंगाल के जगन्नाथपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है. हादसे में सात लोग मारे गए हैं. ये इलाका उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आता है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पूरी इमारत ढह गई है. इसके मलबे में लोगों के शव दबे मिले हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. (फोटो- वीडियो ग्रैब)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बड़ा हादसा हो गया है. दत्तापुकुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है. हादसे में सात लोग मारे गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के कारण पता कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जगन्नाथपुर गांव की है. ब्लास्ट से फैक्ट्री वाली बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है. चारों तरफ मलबा फैल गया. पूरी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. मौके पर कूलिंग का काम जारी है. ब्लास्ट की वजह से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. शव बुरी तरह झुलस गए थे.

अब ISRO की एडवांस तकनीक रोकेगी रैगिंग! जादवपुर यूनिवर्सिटी कांड के बाद बंगाल के गवर्नर ने मांगी मदद

पुलिस बोली- घटना का कारण पता करेंगे

पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में ले लिया है. पटाखा फैक्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस था या नहीं? इस बारे में पता किया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग थे, यह पता नहीं चल सका है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव

'बंगाल में एक और विस्फोट...,' बोले सुवेंदु अधिकारी

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, एक और दिन... पश्चिम बंगाल में एक और विस्फोट. इस बार उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में. अभी भी शवों की गिनती की जा रही है. संभवतः 10 से ज्यादा शव होंगे. इससे पहले 16 मई को पूर्व मेदिनीपुर के खादीकुल गांव एगरा पुरबा ब्लास्ट हुआ था. इसमें एक दर्जन लोगों की जान गई थी. वहां टीएमसी नेता भानु बाग बम बनाने की यूनिट चलाता था. पश्चिम बंगाल सरकार ने पटाखा उद्योग को रेगुलेटिंग करने के बारे में बड़े दावे किए हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने हरित पटाखों के निर्माण के लिए क्लस्टर स्थापित करने का निर्णय लिया और इस पर गौर करने के लिए मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी (आईएएस) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया. ऐसा लगता है कि यह उस समय तनाव और सार्वजनिक आक्रोश को कम करने के लिए महज एक प्रचार स्टंट था. पश्चिम बंगाल सरकार इस मुद्दे पर अपने पैर खींच रही है और निगरानी की तो बात ही छोड़िए, उसने कोई प्रगति भी नहीं की है.

सुवेंदु ने कहा, वो (ममता सरकार) इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और धैर्यपूर्वक मीडिया का ध्यान कम होने का इंतजार करेंगे. टीएमसी पार्टी के हित इन अवैध विस्फोटक निर्माण यूनिट्स से जुड़े हुए हैं. टीएमसी के गुंडों द्वारा कोई भी रेगुलेटिंग या निगरानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement