पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया. वोटिंग के दौरान बंगाल से आने वाली तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. कहीं बैलेट बॉक्स लेकर भागते लोग, जलती हुई मतदान पेटियां, फायरिंग करते उपद्रवी, सड़कों पर पड़े बम, तो कहीं कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें... ये सब वोटिंग के दौरान हुआ. बंगाल में पिछले 24 घंटे में हुई हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें TMC के 8, BJP का 1, CPIM के 2 तो कांग्रेस का एक कार्यकर्ता शामिल हैं. सत्ता तक पहुंचने की भूख ऐसी है कि बंगाल में खुलकर खून-खराबा हो रहा है. मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, मालदा, पूर्व वर्दवान... से हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं. ये हाल तब है जब ये चुनाव केंद्रीय बलों की 485 कंपनियों के 60 हजार से ज्यादा जवानों के साये में हो रहे हैं. देखें बंगाल चुनाव में हुई के 5 वीडियो...
चुनावी हिंसा के 5 वीडियो
1- चुनावी हिंसा का खतरनाक वीडियो उत्तर 24 परगना से आया है. यहां बैरकपुर में जमकर हिंसा हुई. मोहनपुर ग्राम पंचायत में असामाजित तत्वों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक निर्दलीय कैंडिडेट के साथ जमकर मारपीट की. इसके अवाला उत्तर 24 परगना के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे टीएमसी उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति का हाथ है. मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं.
यहां देंखें वीडियो...
2- ये वीडियो कूच बिहार का है. यहां एक व्यक्ति बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा है. यहां सुबह से ही हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. कूचबिहार के तूफानगंज में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा कूचबिहार में ही टीएमसी के ही दूसरे कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आ रही है. वहीं, कूचबिहार के फोलिमारी में हिंसा भड़क उठी है. वहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
यहां देंखें वीडियो...
3- बंगाल के मालदा में हिंसा की कई खबरें सामने आईं. ये वीडियो मालदा के गोपालपुर पंचायत के बालूटोला का है. यहां कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और बम फेंके गए. यहां भारी बम विस्फोट की खबर है. बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है. गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Spot where a clash erupted between Congress and TMC workers and bombs were hurled.
— ANI (@ANI) July 8, 2023
Visuals from Balutola in Gopalpur Panchayat of Malda. pic.twitter.com/Y9QNGAlB07
4- ये वीडियो भी कूच बिहार का है. यहां दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Ballot box at a polling booth in Baranachina of Dinhata in Cooch Behar district was set on fire allegedly by voters who were angry with bogus voting that was reportedly going on here. pic.twitter.com/6C5aC00uac
— ANI (@ANI) July 8, 2023
5- ये वीडियो कूचबिहार के दिनहाटा का है. यहां इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया. ये घटना पुलिस के जवानों की तैनाती के बीच हुई है.
#WATCH | West Bengal panchayat election | Voting suspended at Indreshwar primary school in Dinhata after water was thrown into the ballot box here. pic.twitter.com/1CKYjmsgoH
— ANI (@ANI) July 8, 2023
मुर्शिदाबाद में भी जारी है हिंसा का दौर
मुर्शिदाबाद में समसेरगंज में एक टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. घटना शुलीतला इलाके में बूथ नंबर 16 की है. घायल कार्यकर्ता को तुरंत अनुपनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दूसरी तरफ हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है. घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है. हमले से इलाके में बड़े स्तर पर तनाव फैल गया. कूचबिहार में एक पोलिंग बूथ पर बम फेंके गए और गोलीबारी की गई है.
देसी बम फेंके तो कहीं छीन लिए बैलेट बॉक्स
उत्तर 24 परगना में भी सुबह से हिंसा का दौर जारी है. यहां 271 जेडएनडी 272 नंबर पर उपद्रवियों ने मतपत्र और बैलेट बॉक्स छीन लिए. जांगड़ा हटयारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ 2 पर मतदान अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर लग रहा है. क्योंकि पिछले 30 दिन में चुनाव प्रचार के दौरान 18 मौते पहले ही हो चुकी हैं. पंचायत चुनाव खून से रंगा नजर आ रहा है. मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है. वहीं कांग्रेस औऱ बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है. गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं.