scorecardresearch
 

'अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा' बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्ष का प्रदर्शन

बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर मंगलवार को विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

Advertisement
X
बिहार के अररिया में बीजेपी सांसद के खिलाफ प्रदर्शन (सांकेतिक फोटो)
बिहार के अररिया में बीजेपी सांसद के खिलाफ प्रदर्शन (सांकेतिक फोटो)

बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर मंगलवार को विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. अररिया स्थित चांदनी चौक पर कांग्रेस, एआइएमआइएम सहित विभिन्न संगठनों ने प्रदीप सिंह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

विपक्षी दलों ने फूंका सांसद का पुतला

कई विपक्षी दलों ने भारी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने सांसद प्रदीप सिंह का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान ने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू की धरती ,संविधान निर्माता अंबेडकर, मौलाना आजाद साहब की धरती पर संविधान की रक्षा कर लोगों ने अंग्रेजों को भगाया. मगर आरएसएस, बजरंग दल के लोग सबसे ज्यादा कुर्बानी देने वाले कौम को कहते हैं कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. हम लोग गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं . किसी भी कट्टरपंथी को पसंद नहीं करते हैं . हम लोग रब के सिवाय किसी से डरने वाले नहीं है .

यह भी पढ़ें: अररिया में तालिबानी सजा, चोरी के आरोपी का पहले रस्सी से बांधा हाथ फिर प्राइवेट पार्ट में उड़ेल दिया लाल मिर्च का पैकेट

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम संविधान के लिए जान भी दे सकते हैं . उन्होंने आरोप लगाया कि इतने बड़े बयान के लिए प्रदीप सिंह के खिलाफ न कोई नोटिस, ना कोई कार्रवाई. प्रशासन अगर कट्टरपंथ पर अंकुश नहीं लगाती है और न्याय नहीं करती है तो आने वाले दिनों में पूरा जिले में आंदोलन होगा.

वहीं एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष रशीद अनवर ने कहा कि संसद का पद गरिमामई है. लेकिन भड़काऊ भाषण देकर उन्होंने लोगों को आहत कर दिया है. सांसद को इस तरह के भाषण नहीं देना चाहिए. उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए. (इनपुट- अमरेंद्र कुमार)

Live TV

Advertisement
Advertisement