कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला बोला. तेलंगाना में कांग्रेस की एक बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर और भगवान की फोटो दिखाने से पेट नहीं भरता. उन्होंने कहा कि, जब संकट आता है पीएम सब भगवान पर छोड़ देते हैं और उनकी इच्छा बताने लगते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि, पीएम मोदी की चाल में न फंसें नहीं तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा.
'संकट आने पर बनाते हैं बहाने'
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, खड़गे ने तेलंगाना में कहा कि, 'अब सिर्फ लोगों को भगवान की फोटो दिखाने से पेट नहीं भरता, मेहनत करनी पड़ती है. मेहनत करने के लिए काम करना पड़ता है, रोजगार भी नहीं और महंगाई दिन पर दिन बढ़ रही है, मोदी जी बड़े खुश हैं. वो सब छोड़ देते हैं. सबको बोलते हैं, भगवान की इच्छा. कल के दिन अगर लोग भूखे मर गए, किसान मर गया तो भगवान की इच्छा ही बोलेंगे उसको, उनको आदत है जब संकट आता है तो Pakistan और China का नाम लेने लगते हैं आपसे विनती है ऐसे उनके चाल में मत फंसो. देश में democracy बर्बाद हो जाएगी इसलिए आप होशियार रहें.'
यह भी पढ़िएः 'असम में मोदी का चेला है...', मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम हिमंत पर किया कटाक्ष
क्या पूरी हुई पहले की गारंटी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, "हर दिन आप अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन देखते हैं - "मोदी की गारंटी". मैं पूछना चाहता हूं कि क्या पीएम मोदी ने पहले की गारंटी पूरी की? मैं आने वाले सत्र में पीएम से सब कुछ पूछूंगा. लोगों को भगवान की तस्वीरें दिखाने से पेट नहीं भरता. उनकी आदत है कि जब भी कोई संकट आता है तो वे पाकिस्तान, चीन, भगवान जैसे बहाने बनाते हैं. अगर आप फंस गए तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.
विधायक तोड़ने, सरकार गिराने की कोशिश का लगाया आरोप
उन्होंने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र के एक नेता को दिल्ली बुलाया गया और उनसे दिल्ली के शीर्ष नेता ने पूछा कि वे कितने विधायक तोड़ सकते हैं. यह सरकार को तोड़ने के अलावा और कुछ नहीं है, लेकिन तेलंगाना पर ये संभव नहीं है. मोदी और शाह दोनों ईडी, सीबीआई, आईटी की मदद से विधायकों और सांसदों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं रेवंत रेड्डी को बताना चाहूंगा कि ये लोग खतरनाक हैं. इसलिए सावधान रहें और उसी तरह उनसे लड़ें.
'जो गुजरात नहीं संभाल सका..', बोले खड़गे
मोदी की तीर्थयात्रा क्या है केवल चयनात्मक दर्शन? हर जगह विज्ञापन थे कि उन्होंने अपने मंत्रियों को आने की अनुमति नहीं दी, उन्होंने शीर्ष नेताओं को आने की अनुमति नहीं दी.. क्या मोदी मणिपुर देखने गए थे कि वहां क्या हो रहा है, लोग मर रहे हैं.. मोदी नदियों और मंदिरों सहित हर जगह जाते हैं. मोदी के प्रचार में खूब पैसा बर्बाद हुआ. जो व्यक्ति गुजरात नहीं संभाल सका, वह क्या पूरा देश संभालेगा. वह सबकुछ नष्ट कर रहे हैं.