scorecardresearch
 

सरकारी दफ्तर में बड़े साहब ने कहा, बिना पूछे नाश्ता न मंगवाएं, तो अफसरों ने दालवड़ा मंगाने के लिए लिखा परमिशन लेटर

Gujarat News: अहमदाबाद के एक सरकारी दफ्तर में बड़े साहब ने कहा, मुझसे पूछे बिना ऑफिस में नाश्ता क्यों मंगवाया? अब क्लास-2 और क्लास 3 के अफसरों ने बाकायदा अर्जी लिखकर पूछा- दालवड़ा मंगवाना हैं तो ऑर्डर कर दे क्या?

Advertisement
X
दालवड़ा के लिए कर्मचारियों ने मांगी इजाजत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दालवड़ा के लिए कर्मचारियों ने मांगी इजाजत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात के अहमदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. राज्यकर आयोग के क्लास-2 और क्लास-3 के अधिकारियों ने सहायक राज्यकर आयुक्त को बाहर से दालवड़ा मंगाने की अनुमति के लिए आवेदन किया है. यह एप्लीकेशन इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस आवेदन पर 11 कर्मचारियों के हस्ताक्षर भी हैं. 

इस आवेदन में लिखा है, ''आपने राज्य कर निरीक्षक (प्रशासन) मनोजभाई बोरिया और वरिष्ठ कलर्क हर्षद डी. सोलंकी और जूनियर क्लर्क ध्रुव देसाई को चैंबर में बुलाकर कहा कि अगर ऑफिस में बाहर से कोई नाश्ता मंगवाना है तो मेरी यानी असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमिश्नर एसी भट्ट की मंजूरी लेनी होगी, अगर ऐसा नहीं किया तो पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी. आपके उक्त मौखिक निर्देशानुसार कल दोपहर 2 बजे कार्यालय में दालवड़ा मंगाने की अनुमति देने का अनुरोध है.'' 

बाहर से नाश्ता मंगवाने की अनुमति लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए आवेदन की प्रति संयुक्त आयुक्त राज्य कर मंडल-1 अहमदाबाद और उप आयुक्त राज्य कर मंडल-1 अहमदाबाद को भी भेजी गई है. 

यह आवेदन 4 अक्टूबर को दिया गया था और अब सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, इस पर आधिकारिक कोई बयान नहीं आया है. सरकार की और से भी कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन एक बात साफ है कि जिस तरह यह आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसके बाद कोई न कोई कार्रवाई जरूर होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement