तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो जबरन वसूली करने के लिए टीएमसी नेताओं के जाली हस्ताक्षर वाले फर्जी लेटर का इस्तेमाल कर रहा था. पार्टी की शिकायत के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हस्ताक्षर वाले फर्जी लेटर भी बनाए थे.
पार्टी ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमारे संज्ञान में लाया गया था कि जुनेदुल हक चौधरी नाम का एक व्यक्ति जालसाजी समेत विभिन्न अवैध गतिविधियों में लिप्त था और कथित तौर पर एआईटीसी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस) के नकली पत्रों या नोटिसों का इस्तेमाल करता था. उसने पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के हस्ताक्षर वाले फर्जी पत्र भी बनाए थे. आरोपी की पहचान जुनेदुल हक चौधरी के रूप में हुई है.
टीएमसी ने कहा कि आऱोपी इतना शातिर था कि वह खुद को पार्टी के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करता था. वह शातिराना तरीके से लोगों को अपनी बातों में बहला-फुसला कर जबरन बसूली करता था.
पार्टी ने कहा कि आरोपी ने कई जगहों पर हमारे नेताओं के जाली हस्ताक्षर वाले फर्जी लेटर भी प्रस्तुत किए थे. आऱोपी राजनीतिक लाभ दिलाने के बदले में भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठता था. टीएमसी ने कहा कि ये मामला हमारे संज्ञान में आने के बाद इस पर तुरंत एक्शन लिया गया. लिहाजा हमारी ओर से इस मामले में पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.