बीते दिनों एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक शख्स द्वारा महिला पर पेशाब करने के मामले ने खूब तूल पकड़ा था. शंकर मिश्रा नाम के इस शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था. वहीं अब कर्नाटक से ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक बस में एक शख्स ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया है.
कर्नाटक के हुबली जिले के किरेसुरू ढाबा के पास केएसआरटीसी बस में नशे में एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर दिया. बस विजयपुरा से मैंगलोर जा रही थी. यह नॉन एसी स्लीपर बस थी. जब यह मैंगलोर के रास्ते में थी, तो इसे उस ढाबे के पास रात के खाने के लिए रोक दिया गया था.
जब सब लोग बस से उतरे तो एक 30 साल के आदमी ने 20 साल की लड़की की आरक्षित सीट पर पेशाब कर दिया. आरोपी नशे की हालत में था जब उसने सीट पर पेशाब किया. आरोपित सीट नंबर 29 पर बैठा था, वहां से उसने सीट नंबर 3 पर आकर पेशाब कर दिया. रात के खाने से लौटी लड़की ने अपनी सीट के पास मूत्र देखा तो ड्राइवर और कंडक्टर से बात की.
इसके बाद चालक व कंडक्टर दोनों ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया. यहां तक कि सहयात्रियों ने भी उस आदमी को गालियां दीं और दोबारा बस में नहीं चढ़ने दिया. कंडक्टर और ड्राइवर ने सीट धोई. उन्होंने महिला को दूसरी सीट भी दी. पेशाब करने वाले व्यक्ति का अज्ञात है. मामले को लेकर युवती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का बैन लगा दिया है. वहीं एअर इंडिया ने पेशाब कांड मामले की आंतरिक जांच के बाद कहा था कि 34 साल के आरोपी शंकर मिश्रा को ज्यादा शराब नहीं परोसी गई थी. एअरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि शंकर मिश्रा बहुत ज्यादा नशे में नहीं दिखे थे, फिर भी उन्होंने इस तरह की हरकत की थी.