scorecardresearch
 

ट्विटर इंडिया के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका, खालिस्तान मूवमेंट को बढ़ावा देने का आरोप

याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार कंटेंट और ऐड को रेगुलेट करे क्योंकि इस तरह से एंटी नेशनल मूवमेंट चलाया जा रहा है. ये याचिका संगीता शर्मा की तरफ से लगाई गई है. दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच 30 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगी.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच 30 सितंबर को सुनवाई करेगी (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच 30 सितंबर को सुनवाई करेगी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाई कोर्ट में संगीता शर्मा ने याचिका दायर की है
  • खालिस्तान मूवमेंट को प्रमोट करने का आरोप
  • ट्विटर इंडिया के खिलाफ दायर की गई याचिका

ट्विटर इंडिया के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में ट्विटर इंडिया और उसके अधिकारियों के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लेने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि ट्विटर इंडिया खालिस्तान मूवमेंट को प्रमोट कर रहा है. साथ ही जो लोग ट्विटर पर खालिस्तान मूवमेंट को प्रमोट कर रहे हैं, उनके खिलाफ एनआईए जांच हो.

Advertisement

याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार कंटेंट और ऐड को रेगुलेट करे क्योंकि इस तरह से एंटी नेशनल मूवमेंट चलाया जा रहा है. ये याचिका संगीता शर्मा की तरफ से लगाई गई है. दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच 30 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगी.

फेसबुक इंडिया को बड़ी राहत 

दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली विधानसभा के पैनल के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फेसबुक इंडिया के सोशल मीडिया हेड की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति की ओर से अपना पक्ष रखते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें फेसबुक को सुझाव देने की जरुरत है कि कैसे इसके दुरुपयोग को रोका जाए. विधानसभा की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा कमेटी को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक सुनवाई हो रही है तब तक फेसबुक पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement