scorecardresearch
 

चूल्हे पर पकाया खाना, बाइक में लगाई आग; पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर यूं फूटा TMC वर्कर्स का गुस्सा

Petrol Diesel Price Hike Protest: प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगाकर, लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर और नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. TMC कार्यकर्ताओं का ये अनोखा विरोध प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बन गया. 

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन (ANI)
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन
  • बंगाल में टीएमसी वर्कर्स ने किया जमकर प्रदर्शन
  • विरोध दर्ज कराने के लिए बाइक में लगाई आग

देश भर में पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Price) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (TMC Workers Protest) किया. इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया.  

Advertisement

टायर जलाए, बाइक में लगाई आग 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दक्षिण-24 परगना की सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में TMC कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. यहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाया, टायर जलाए और एक बाइक में आग लगा दी. 

प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगाकर, लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर और नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. TMC कार्यकर्ताओं का ये अनोखा विरोध प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बन गया. 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत शुक्रवार को स्थिर रहने के बाद आज यानी शनिवार को एक बार फिर बढ़ गई हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) के रेट में 35 पैसे और डीजल (Diesel) में भाव में 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की है.

Advertisement

उधर, देश में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच दूध के दामों (Milk Prices) में भी बढ़ोतरी हुई है. अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Advertisement