देश भर में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Increase) की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ ओडिशा (Odisha) में वामपंथी दलों (Left Parties) ने गुरुवार की सुबह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) किया.
वामपंथी दलों ने लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थ के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक (6 घंटा) बंद आवाहन किया. इस दौरान वामपंथी दल ने प्रदेश में लोगों से पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस की खरीदारी नहीं करने की अपील की. बंद का असर ओडिशा के सभी जिला में दिखा.
6 घंटे के राज्यव्यपी प्रर्दशन में CPI, CPI(M), CPI M(L) के नेता व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदेश के चौक-चौराहे पर विरोध जताया. वहीं, राजधानी भुवनेश्वर के रेलवे स्टेशन पर रेल-रोको आंदोलन के साथ कई स्थानों पर सड़क रोक कर प्रर्दशन किया.
प्रदेश में लेफ्ट पार्टियों ने कई जिलों में सड़क पर टायर जला कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध किया. साथ ही लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की. इस दौरान कई जिलों में दूकाने बंद देखने को मिली. बंद का असर खासकर , भुवनेश्वर, कटक, बेरहामपुर, संबलपुर, भद्रक, एबंग और बालासोर में देखने को मिला.
वामदलों के नेताओं ने विरोध प्रर्दशन के दौरान कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकार के बीच पेट्रोल-डीजल पर बनाई नीति के खिलाफ हैं, पेट्रोल-डीजल से दोनों सरकारें कोरोना काल में भी जनता से मुनाफ कमा रही है, सरकारों को तेल की कीमतों पर टैक्स में राहत देने की जरुरत है.
हालांकि, राज्यव्यपी विरोध प्रर्दशन को मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार की शाम एक आदेश जारी करते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी को बंद के दौरान कोरोना काल में अतिआवश्यक सर्विस प्रभावित न हो इसके लिए खासा इंतजाम करने का आदेश दिया था. साथ ही साथ भुवनेश्वर व कटक में जारी ऑफिसियल कार्य बाधित न हो इसके लिए आला अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया गया.
बता दें कि, ओडिशा के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपया प्रति लीटर से ऊपर है, वहीं डीजल 100 रुपया प्रति लीटर के आप-पास है. वहीं आज भुवनेश्वर में पेट्रोल 102.73 पैसा प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. साथ ही डीजल 98.30 पैसा प्रति की दर से पर ग्राहकों को दिया जा रहा है.