scorecardresearch
 

फाइजर ने भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी का आवेदन लिया वापस

दुनिया की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए अपने आवेदन को वापस ले लिया है. फाइजर ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
फाइजर ने भारत में किया था आवेदन (फाइल फोटो-PTI)
फाइजर ने भारत में किया था आवेदन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइजर ने भारत में किया था आवेदन
  • कंपनी ने मंजूरी का आवेदन लिया वापस
  • भविष्य में फिर आवेदन की कही बात

दुनिया की मशहूर फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए अपने आवेदन को वापस ले लिया है. फाइजर ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी.

फाइजर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के सिलसिले में कंपनी ने 3 फरवरी को औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में हुए विचार-विमर्श और नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ के आधार पर कंपनी ने फिलहाल अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया फाइजर औषधि नियामक के साथ संपर्क बनी रहेगी. निकट भविष्य में वैक्सीन को मुहैया कराने को लेकर अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही इसके अनुमोदन अनुरोध को फिर से जारी किया जाएगा.  

फाइजर ने जर्मनी की दवा कंपनी बॉयोएनटेक की सहभागिता में कोरोना वैक्सीन तैयार की है. फाइजर ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. बाद में फाइजर के अधिकारियों ने बुधवार को भारत के ड्रग रेग्युलेटर के साथ बैठक की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि फाइजर वो पहली दवा कंपनी है जिसने भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के लिए औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष आवेदन किया था. इससे पहले, कंपनी को ब्रिटेन और बहरीन में इस तरह की मंजूरी मिल चुकी थी. 


 

Advertisement
Advertisement