scorecardresearch
 

फेक न्यूज फैलाने वाले 6 YouTube चैनलों पर एक्शन, 20 लाख से ज्यादा थे सब्सक्राइबर

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज फैलाने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है. PIB फैक्ट चेक में खुलासा हुआ था कि इन यूट्यूब चैनलों के जरिए फेक न्यूज फैलाई जा रही थीं. इन छह चैनलों के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. 

Advertisement
X
6 यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई
6 यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज फैलाने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक में खुलासा हुआ था कि इन यूट्यूब चैनलों के जरिए फेक न्यूज फैलाई जा रही थीं. इन छह चैनलों के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. 

Advertisement

पीआईबी फैक्ट चेक ने इन चैनलों द्वारा फैलाई जा रही फेक न्यूज का खुलासा किया. इन छह चैनलों के 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. इसके अलावा इनके वीडियो को 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इन चैनलों का नाम है- Nation TV, Sarokar Bharat, Nation 24, Samvad Samachar, Swarnim Bharat, Sambad TV. 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज चलाने वाले इन यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की. भंडाफोड़ किए गए चैनल फेक न्यूज इकोनॉमी का हिस्सा हैं. पीआईबी की ओर से बताया गया कि ये यूट्यूब चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी चैनलों के टेलीविजन समाचार एंकरों के नकली, क्लिकबेट और सनसनीखेज थंबनेल और छवियों का उपयोग करते हैं. 

यूट्यूब चैनल 'Nation 24’ पर पीआईबी ने कई फेक न्यूज का खुलासा किया. इस चैनल के 25 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और 44 लाख से ज्यादा बार इसके वीडियोज को देखा गया. इस चैनल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को लेकर कई फेक न्यूज फैलाईं.  

Advertisement

‘Samvaad TV’ नाम से चल रहे एक यूट्यूब चैनल के 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे. इस चैनल के जरिए भारत सरकार और केंद्रीय मंत्रियों के बारे में फेक न्यूज फैलाई जा रही थीं. पीआईबी ने इसके वीडियोज का फैक्ट चेक किया है.  

पीआईबी फैक्ट चेक ने पाया कि ‘Samvaad Samachar’ नाम का यूट्यूब चैनल चीफ जस्टि ऑफ इंडिया और राष्ट्रपति के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है और फेक न्यूज इकोनॉमी को बढ़ा रहा है.  

 

Advertisement
Advertisement