scorecardresearch
 

7 श्रद्धालु मरे और 9 जख्मी: कंटेनर में ऐसी भिड़ी मिनी बस, ट्रैक्टर से खींचकर करनी पड़ी अलग

Road Accident Near Bahraich: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के श्रद्धालुओं की मिनी बस उत्तर प्रदेश में बहराइच के पास हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
हादसे के बाद की तस्वीर.
हादसे के बाद की तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 श्रद्धालुओं की मौत, 9 घायल
  • यूपी में बहराइच के पास सड़क हादसा
  • कर्नाटक से उत्तराखंड आए थे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह टेम्पो ट्रेवलर और कंटेनर के बीच भिड़ंत में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि हादसे में 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बहराइच स्थित महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. टेम्पो ट्रेवलर सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के बीदर जिले से चलकर उत्तराखंड आए थे. फिर अयोध्या होते हुए बनारस जाने वाले थे. 

Advertisement

मोतीपुर थाना इलाके के बहराइच-लखीमपुर नेशनल हाइवे पर नैनिहा मंडी के निकट आज सुबह यह हादसा हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रेवलर (KA-03 AA-7654) सामने से आ रहे कंटेनर (UP-21 CT-4120) से भिड़कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें मौके पर 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में राहगीरों की  मदद से ट्रेवलर को कंटेनर से अलग करवाया. वहीं, घायलों को तत्काल स्थानीय सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया. बाद में उन्हें जिले के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी 4 घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

बुलडोजर की भी लेनी पड़ी मदद.

जिले के डीएम दिनेश चंद्र सिंह और एसपी केशव कुमार चौधरी ने अस्पताल में भर्ती घायलों के त्वरित उपचार के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही बताया कि सभी श्रद्धालु कर्नाटक के बीदर जिले के रहने वाले थे, जो तीर्थयात्रा पर निकले थे और उन्हें अयोध्या पहुंचना था.  

Advertisement
घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी.

जिला प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों के नाम जारी किए और सहायता के लिए संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि घर के लोग अपने पीड़ित परिजन तक पहुंच सकें और उनसे जुड़ी जानकारी ले सकें.  

गंभीर रूप से घायलों की सूची -

कर्नाटक के जिला बीदर ग्राम गुंबा गांधीगंज निवासी:-

(1) - भूमिका पुत्री संतोष (15 वर्ष)
(2) - ईशानवि पुत्री अनिल कुमार (15 वर्ष)
(3) - शिवानी पत्नी अनिल कुमार (25 वर्ष)
(4) - सुजाता पत्नी संतोष (35 वर्ष)
(5) - दीपिका पुत्री संतोष (16 वर्ष)
(6) - संगमा पत्नी विजय कुमार (62 वर्ष)

कर्नाटक के जिला बीदर के ग्राम सुल्तानपुर निवासी:-

(7) - बैबावती पुत्री वसीराज (45 वर्ष)
(8) - शीतल पुत्री रमेश (15 वर्ष)
(9) - संगामाई पत्नी शिव कुमार (62 वर्ष)

मृतकों की सूची:-

(1) - जग देवी पत्नी मारुती (52 वर्ष)
(2) - मनमत पुत्र मारुति (36 वर्ष)
(3) - शशि कला पत्नी राजकुमार (50 वर्ष)
(4) - शिव कुमार पुत्र शिव रावण अप्पा (28 वर्ष)
(5) - अनिल कुमार पुत्र विजय कुमार
(6) - संतोष पुत्र सोहराज
(7) - सरस्वती पत्नी जगन्नाथ (50 वर्ष) 

संपर्क सूत्र कर्नाटक -

विजय कुमार - 09880723435
                     09945423340
                     07353377261

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement