scorecardresearch
 

सुकेश चंद्रशेखर की राजदार पिंकी ईरानी... जिसने जैकलीन फर्नांडिज को फंसाया, ऐसे किया पूरा खेल

दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है. पिंकी ईरानी ठग सुकेश चंद्रशेखर की करीबी है. पिंकी ईरानी ने ही जैकलीन फर्नांडिज और सुकेश की मुलाकात करवाई थी. सुकेश के कहने पर पिंकी महंगे गिफ्ट्स खरीदती थी और जैकलीन को भेजती थी. समझें पिंकी ने कैसे जैकलीन को फंसाया?

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन की मुलाकात पिंकी ईरानी (बीच में) ने ही करवाई थी. (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन की मुलाकात पिंकी ईरानी (बीच में) ने ही करवाई थी. (फाइल फोटो)

जेल में बैठकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की करीबी पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है. पिंकी ईरानी वही है, जिसने सुकेश चंद्रेशखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की मुलाकात करवाई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नालवा ने बताया कि मुंबई की रहने वालीं पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने पिंकी ईरानी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पिंकी ईरानी पर दो बड़े आरोप हैं. पहला तो ये कि उसने ही जैकलीन फर्नांडिज और दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से करवाई थी. और दूसरा ये कि सुकेश ने ठगी कर जो पैसा वसूला था, उसको ठिकाने पिंकी ने ही लगाया. 

सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद है. उस पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है. मोटा-मोटा अनुमान है कि 15 साल में सुकेश 500 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. वहीं, पिंकी ईरानी पेशे से इवेंट मैनेजर है और उसे सुकेश का करीबी बताया जा रहा है. 

Advertisement

पिंकी ईरानी को पिछले साल 9 दिसंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अब उसे EOW ने गिरफ्तार कर लिया है.

पिंकी ईरानी. (फोटो- इंडिया टुडे)

सुकेश और जैकलीन की मुलाकात कैसे करवाई?

ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. जैकलीन फर्नांडिज भी इसमें आरोपी है. इसी सिलसिले में पिछले साल ईडी ने जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्तथिल को पूछताछ के लिए बुलाया था.

शान ने बताया था कि जनवरी 2021 में उसके पास एक महिला का फोन आया था, जिसने खुद का नाम एंजल बताया था. एंजल ने सुकेश को शेखर बताकर इंट्रोड्यूस करवाया. एंजल के जरिए शान और सुकेश की पहली बातचीत वीडियो कॉल पर हुई थी.

शान ने बताया था कि इस दौरान शेखर (सुकेश) ने जैकलीन से जान-पहचान करवाने की बात कही. हालांकि, जैकलीन उससे मुलाकात करने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं.

ईडी के मुताबिक, एंजल ही पिंकी ईरानी थी, जो सुकेश की ओर से गिफ्ट खरीद रही थी और जैकलीन को दी रही थी. पिंकी ने भी अपने बयान में बताया था कि उसने पहले शान को वीडियो कॉल के जरिए सुकेश से मिलवाया था. 

पिंकी ने ED को बताया था कि सुकेश के कहने पर वो लक्जरी बैग, कपड़े और जूते खरीदती थी और सारे बिल उसे भेजती थी. जब सुकेश बिल क्लियर कर देता था, तब वो खुद या अपने मैनेजर प्रकाश के जरिए इन गिफ्ट्स को जैकलीन तक पहुंचाती थी.

Advertisement

पिंकी ईरानी ने ये भी बताया था कि जैकलीन के अलावा सुकेश ने शान को महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें दो जोड़ी गुच्ची के जूते, एक एलवी का बैक और एक एलवी का स्लिंग बैग भी शामिल है.

जैकलीन को कैसे फंसाया?

पहली बार जब सुकेश ने संपर्क किया तो जैकलीन ने बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद सुकेश ने शान को स्पूफ कॉल किया और खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया. इस कॉल में उसने शान से कहा कि वो सुकेश चंद्रशेखर के टच में बने रहे.

इस फोन कॉल के आने के बाद शान ने सुकेश का मोबाइल नंबर जैकलीन को दिया. इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को वॉट्सऐप कॉल किया और खुद का नाम 'शेखर रत्न वेला' बताया. दोनों में पहली बार फरवरी 2021 में बात हुई थी.

चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने बताया था कि  वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के सियासी परिवार से आता है और सन टीवी का मालिक है. 

पहली बार चेन्नई में मिले थे जैकलीन और सुकेश

दिलचस्प बात ये है कि जब सुकेश ने जैकलीन से बात की, तब भी वो जेल में ही था. वो जेल से ही जैकलीन को कॉल करता था.

इसी बीच एक बार सुकेश चंद्रशेखर परोल पर बाहर आया. जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि जून 2021 में वो पहली बार सुकेश से मिली थीं. 

Advertisement

जैकलीन के मुताबिक, सुकेश ने उन्हें मुंबई से चेन्नई लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजी थी. चेन्नई के हयात होटल में ये मुलाकात हुई. अगले दिन प्राइवेट जेट से ही जैकलीन मुंबई लौटीं. 

पहली मुलाकात के एक हफ्ते बाद दोनों फिर मिले. जैकलीन ने ये भी बताया कि वो प्राइवेट जेट से ही दो बार केरल भी गई थीं. सुकेश ने उनके लिए एयरपोर्ट से होटल के लिए हेलीकॉप्टर राइड भी बुक की थी. जैकलीन का दावा है कि सुकेश से उनकी आखिरी बार 8 अगस्त 2021 को बात हुई थी.

जैकलीन से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है. (फाइल फोटो-PTI)

जैकलीन का क्या है कहना?

सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन तक पहुंचने में दो महीने से भी कम समय लगा. बातचीत के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई. सुकेश ने जैकलीन पर तोहफों की बरसात कर दी.

ED के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए थे. सुकेश ने जैकलीन को महंगी ज्वैलरी, चार पर्शियन बिल्लियां और 57 लाख रुपये का घोड़ा भी गिफ्ट किया था. 

इतना ही नहीं, उसने जैकलीन के परिवार वालों को भी गिफ्ट दिए. बहरीन में रह रहे जैकलीन के माता-पिता को 1.89 करोड़ रुपये की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी) दी. भाई को एसयूवी दी. बहन को सवा करोड़ की BMW दी.

Advertisement

जैकलीन का कहना है कि उन्हें सुकेश के बारे में पता नहीं था कि वो कौन है और क्या करता है. उसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था. जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि जैकलीन खुद एक पीड़ित हैं.

 

Advertisement
Advertisement