तेलंगाना (Telangana) के अस्पताल में उस समय जमकर हंगामा हो गया. जब जनरल वार्ड में एक जहरीला सांप घुस आया. काले रंग के सांप को देख वहां भगदड़ मच गई. मरीज चिल्लाने लगे. किसी तरह सांप को पकड़कर सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला तेलंगाना के वारंगल के एमजीएम अस्पताल का है. अस्पताल के जनरल वार्ड में मरीज अपने बिस्तरों पर आराम कर रहे थे. तभी किसी की नजर दूसरे मरीज के बिस्तर के नीचे मौजूद काले रंग के सांप पर पड़ी. देखते ही देखते वार्ड में शोर मचने लगा.
देखें वीडियो:-
फुंकार रहा था सांप
मरीज के बिस्तर के नीचे मौजूद सांप जीभ निकालते हुए फुंकार रहा था. मरीजों और उनके अटेंडर्स को डर लगा तो वे वहां से बाहर की ओर भागने लगे. वार्ड में सांप होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को लगी. इसके बाद किसी तरह से सांप को पकड़ा गया और दूर ले जाकर सुनसाइ इलाके में छोड़ दिया गया. पूर मामले में गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं, सांप को भी मारा नहीं गया.