scorecardresearch
 

Video: पलंग पर मरीज और नीचे जहरीला सांप, वार्ड में जान बचाने भागने लगे लोग

मरीज के बिस्तर के नीचे जहरीला सांप देख वारंगल के अस्पताल में हंगामा मच गया. लोग चिल्लाते हुए वार्ड से बाहर निकलने लगे. वार्ड में महिलाएं भी मौजूद थीं. बाद में किसी तरह सांप को पकड़कर सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया. गनीमत रही की सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सांप को मारा नहीं गया.

Advertisement
X
वारंगल के अस्पताल में निकला सांप.
वारंगल के अस्पताल में निकला सांप.

तेलंगाना (Telangana) के अस्पताल में उस समय जमकर हंगामा हो गया. जब जनरल वार्ड में एक जहरीला सांप घुस आया. काले रंग के सांप को देख वहां भगदड़ मच गई. मरीज चिल्लाने लगे. किसी तरह सांप को पकड़कर सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मामला तेलंगाना के वारंगल के एमजीएम अस्पताल का है. अस्पताल के जनरल वार्ड में मरीज अपने बिस्तरों पर आराम कर रहे थे. तभी किसी की नजर दूसरे मरीज के बिस्तर के नीचे मौजूद काले रंग के सांप पर पड़ी. देखते ही देखते वार्ड में शोर मचने लगा. 

देखें वीडियो:- 

फुंकार रहा था सांप

मरीज के बिस्तर के नीचे मौजूद सांप जीभ निकालते हुए फुंकार रहा था. मरीजों और उनके अटेंडर्स को डर लगा तो वे वहां से बाहर की ओर भागने लगे. वार्ड में सांप होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को लगी. इसके बाद किसी तरह से सांप को पकड़ा गया और दूर ले जाकर सुनसाइ इलाके में छोड़ दिया गया. पूर मामले में गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं, सांप को भी मारा नहीं गया.

 

 

Advertisement
Advertisement