scorecardresearch
 

पीयूष गोयल को मिला रामविलास पासवान के मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

रामविलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे. अब ये अतिरिक्त कार्यभार पीयूष गोयल संभालेंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मिली जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मिली जिम्मेदारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीयूष गोयल को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार शाम को निधन हो गया. देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें शुक्रवार को आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस बीच रामविलास पासवान के ना होने से मंत्रालय के काम का अतिरिक्त कार्यभार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंप दिया गया है. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी. 

आपको बता दें कि रामविलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे. अब ये अतिरिक्त कार्यभार पीयूष गोयल संभालेंगे. पीयूष गोयल के पास इससे पहले रेल मंत्रालय और वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय है. 
 

Advertisement

केंद्रीय कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, जिसके तहत सरकारी दफ्तरों में तिरंगे को आधा झुका दिया गया है. शनिवार को रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में होगा, ऐसे में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रविशंकर प्रसाद पटना में मौजूद रहेंगे.

पिछले 15 दिनों में दो केंद्रीय मंत्रियों का निधन हो चुका है. रामविलास पासवान से पहले रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस महामारी की वजह से निधन हो गया था. 23 सितंबर को दिल्ली के अस्पताल में रेल राज्य मंत्री ने आखिरी सांस ली थी. 

बिहार ने खोया बड़ा नेता, देश ने किया याद
रामविलास पासवान को सिर्फ बिहार नहीं बल्कि देश के बड़े दलित नेता के तौर पर देखा जाता है. वो कई केंद्र सरकारों में मंत्री पद पर रहे, बिहार में भी उनकी पार्टी का अपना इतिहास रहा है. 74 साल के रामविलास पासवान का लंबे वक्त से दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. चिराग पासवान की ओर से लगातार उनकी तबीयत की जानकारी दी जा रही थी, गुरुवार को उन्होंने ही ट्वीट कर निधन की जानकारी भी दी. 

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं ने भी 12 जनपथ पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement