scorecardresearch
 

काशी और उज्जैन की तरह मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर बनेगा कॉरिडोर, 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर यूपी सरकार कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट को दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने ये जानकारी मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी.

Advertisement
X
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर बनेगा कॉरिडोर
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर बनेगा कॉरिडोर

उत्तर प्रदेश सरकार काशी और उज्जैन की तरह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट को दी. सरकार ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए मथुरा में बांके बिहारी मंदिर से सटी पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई जा रही है. 
 
समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने ये जानकारी मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी. इस याचिका पर  चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जे जे मुनीर की बेंच सुनवाई कर रही है. 

Advertisement

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, इसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने यूपी सरकार से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रबंधन के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा. इस मामले में अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी. 
 
सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सरकार मंदिर के आसपास 5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है. हालांकि, एक पुजारी के परिवार ने इस योजना पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि मंदिर निजी है, इसमें सरकार के किसी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement