मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अफरा-तफरी बढ़ने की घटना के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एहतियात बढ़ा दी गई है. वहीं, त्यौहार के सीजन को लेकर बहुत से बदलाव भी किए गए हैं. दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई रास्तों को बंद किया गया है तो कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए तो प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध रहेंगे, लेकिन सशक्त लोगों के लिए 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर अनारक्षित पैसेंजर के लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. वहीं, रेलवे ने यात्रियों को अपने तय समय से एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी है. त्यौहारो पर रेलयात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (अजमेरी गेट की ओर) से प्रवेश करते समय कृपया निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
1. फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 का प्रवेश बंद है.
2. प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री कृपया केवल अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश करें.
3. जनरल टिकट वाले अनारक्षित यात्रीगण सिर्फ अजमेरी गेट की तरफ से हरे पथ (Green Path) गेट नंबर 12 से ही प्रवेश करें.
4. प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए कृपया गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करें.
5. वहीं, डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज 2 तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है.
6. रेलवे ने अपील की है कि यात्री ट्रेन प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि भागदौड़ की स्थिति ना बने.
कई ट्रेन लेट, यात्री परेशान
ओंकार नाम के व्यक्ति नई दिल्ली से फतेहपुर मालदा एक्सप्रेस से जा रहे थे. सुबह 9 बजे स्टेशन पर पहुंचे तो पता लगा कि ट्रेन करीब 7 घंटे लेट है लिहाजा उन्हें स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. वहीं, दूसरे यात्री मिथिलेश कुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिपावली और छठ के मौके पर भागलपुर जा रहे हैं. लेकिन उनकी ट्रेन 6 घंटे के करीब लेट है, जिसके कारण उन्हें स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा.