प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल के दौरे पर हैं. आज बुधवार को पीएम में सुबह साढ़े छह बजे गुरुवयूर के लिए रवाना होंगे, जहां से वह भगवान कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री बुधवार सुबह साढ़े छह बजे गुरुवयूर के लिए रवाना होंगे. यहां वह भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा कर दर्शन करेंगे, इसके बाद फिर पीएम अभिनेता से नेता बाने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में समारोह में भाग लेंगे.
पीएम राम स्वामी मंदिर में भी करेंगे पूजा
सूत्रों ने कहा कि वह त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे और फिर कोच्चि लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप पर वह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय पोत मरम्मत केंद्र और एक नया ड्राई डॉक राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
शक्ति केंद्र प्रभारियों को करेंगे संबोधित
जानकारी के मुताबिक पीएम सुबह 11 बजे यहां मरीन ड्राइव पर लगभग 6,000 'शक्ति केंद्रों' के प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित करेंगे, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन बूथ स्तर के क्षेत्र शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि वह शाम तक दिल्ली लौट आएंगे.
जानकारों की मानें तो बुधवार को गुरुवयूर मंदिर में सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होने से कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा नेतृत्व के लिए त्रिशूर की सीट काफी महत्वपूर्ण है. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान सुरेश गोपी की उम्मीदवारी के साथ त्रिशूर में अपना मतदाता आधार मजबूत किया है. वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कांग्रेस नेता टीएन प्रतापन कर रहे हैं.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 1,150 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने त्रिशूर में बीजेपी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
मंगलवार को किया था पीएम ने रोड शो
वहीं, पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन केरल में एक विशाल रोड शो को संबोधित किया. एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में निजी, सार्वजनिक और पार्टी कार्यक्रमों के लिए केरल के दौरे पर आए पीएम के स्वागत के लिए हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर खड़े थे. रोड शो में लगभग 25 मिनट में 1.3 किमी की दूरी तय की.
इससे पहले, भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से शाम 6.50 बजे नेदुंबस्सेरी के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वह शाम 7 बजे हेलीकॉप्टर से आईएनएस गरुड़ नौसेना बेस स्थित हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए.